ETV Bharat / state

Bombing in Pakur: पाकुड़ में बमबाजी, अपराधियों ने व्यवसायी के घर फेंका बम - झारखंड न्यूज

पाकुड़ में बमबाजी की घटना सामने आई है. अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने व्यवसायी के घर बम विस्फोट कर दिया. कारोबारी के घर दो बम फेंकने की घटना से इलाके में सनसनी है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

Criminal hurled bombs at businessman house in Pakur
पाकुड़ में व्यवसायी के घर पर अपराधियों ने फेंका बम
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 12:02 PM IST

पाकुड़: जिला में अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के आलूबेड़ा गांव स्थित एक कारोबारी के मकान में अज्ञात अपराधियों ने बमबारी किया और उसके बाद फरार हो गये. इसकी सूचना मिलते ही सोमवार सुबह थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और मामले की तहकीकात शुरू कर दी. व्यवसायी के घर बम विस्फोट से पूरे क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है.

इसे भी पढ़ें- Crime News Ranchi: डॉक्टर अंचल कुमार पर हमला, जख्मी हालत में मेडिका में चल रहा इलाज

पाकुड़ में व्यवसायी पर हमला को लेकर बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात को कुछ अज्ञात अपराधी आलूबेड़ा गांव स्थित कारोबारी रंजन मरांडी के घर के पास पहुंचे थे. उन लोगों ने व्यवसायी के आवास को निशाना बनाते हुए दो देसी बम उनके घर पर फेंक दिया. इनमें से एक बम में जोरदार धमाका हुआ लेकिन दूसरा बम नहीं फटा. बम की आवाज से परिजन सहम गए और आसपास के मोहल्ले में दहशत फैल गया.

इस मामले की जानकारी परिजनों के द्वारा अमड़ापाड़ा थाना की पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव दलबल के साथ आलूबेड़ा गांव पहुंचे. पुलिस की टीम ने घटनास्थल से एक सुतली बम को जब्त किया, साथ ही आसपास के जगहों का मुआयना किया. थाना प्रभारी ने कारोबारी के घर पर बम फेंकने के कारणों को लेकर रंजन मरांडी सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की.

पाकुड़ में बमबाजी की घटना को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवनीत एंथोनी हेम्ब्रम ने बताया कि बम फेंकने की सूचना पर अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी को जांच का जिम्मा दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश प्रभारी को दिया गया है. वहीं थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने बताया कि कारोबारी रंजन मरांडी के मकान के पीछे दो सुतली बम फेंका गया था, जिसमें एक में विस्फोट हुआ. थाना प्रभारी ने बताया कि कारोबारी रंजन मरांडी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. वहीं पुलिस भी हर बिंदुओं पर बारीकी से मामले की जांच कर रही है.

पाकुड़: जिला में अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के आलूबेड़ा गांव स्थित एक कारोबारी के मकान में अज्ञात अपराधियों ने बमबारी किया और उसके बाद फरार हो गये. इसकी सूचना मिलते ही सोमवार सुबह थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और मामले की तहकीकात शुरू कर दी. व्यवसायी के घर बम विस्फोट से पूरे क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है.

इसे भी पढ़ें- Crime News Ranchi: डॉक्टर अंचल कुमार पर हमला, जख्मी हालत में मेडिका में चल रहा इलाज

पाकुड़ में व्यवसायी पर हमला को लेकर बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात को कुछ अज्ञात अपराधी आलूबेड़ा गांव स्थित कारोबारी रंजन मरांडी के घर के पास पहुंचे थे. उन लोगों ने व्यवसायी के आवास को निशाना बनाते हुए दो देसी बम उनके घर पर फेंक दिया. इनमें से एक बम में जोरदार धमाका हुआ लेकिन दूसरा बम नहीं फटा. बम की आवाज से परिजन सहम गए और आसपास के मोहल्ले में दहशत फैल गया.

इस मामले की जानकारी परिजनों के द्वारा अमड़ापाड़ा थाना की पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव दलबल के साथ आलूबेड़ा गांव पहुंचे. पुलिस की टीम ने घटनास्थल से एक सुतली बम को जब्त किया, साथ ही आसपास के जगहों का मुआयना किया. थाना प्रभारी ने कारोबारी के घर पर बम फेंकने के कारणों को लेकर रंजन मरांडी सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की.

पाकुड़ में बमबाजी की घटना को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवनीत एंथोनी हेम्ब्रम ने बताया कि बम फेंकने की सूचना पर अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी को जांच का जिम्मा दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश प्रभारी को दिया गया है. वहीं थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने बताया कि कारोबारी रंजन मरांडी के मकान के पीछे दो सुतली बम फेंका गया था, जिसमें एक में विस्फोट हुआ. थाना प्रभारी ने बताया कि कारोबारी रंजन मरांडी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. वहीं पुलिस भी हर बिंदुओं पर बारीकी से मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.