पाकुड़: जिले का एकमात्र अंगीभूत केकेएम कॉलेज परिसर में आधुनिक सुविधाओं से लैस मल्टीपर्पस एग्जामिनेशन हॉल बनेगा. इसका निर्माण कराए जाने को लेकर भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने टेंडर भी करा दिया है.
आधुनिक टेक्नोलॉजी
जानकारी के मुताबिक, मल्टीपर्पस एग्जामिनेशन हॉल में ऑटोमेटिक गेट, हाई क्वालिटी के डेस्क बेंच के अलावे पूरे भवन में एसी लगाया जाएगा. जानकारी देते हुए भवन निर्माण निगम लिमिटेड के जेई शशि कुमार ने बताया कि इस भवन में एक बार में 15 सौ छात्र-छात्राएं एक साथ परीक्षा दे सकेंगे. उन्होंने बताया कि यह भवन पूरी तरह से आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस होगा.
ये भी पढ़ें- देवघर:15 दिवसीय खादी मेले का समापन, 85 लाख से अधिक का कारोबार
जी प्लस कैटेगरी का नक्शा
जेई ने कहा कि कॉलेज प्रशासन ने अब तक जमीन मुहैया नहीं कराया है. जमीन मुहैया कराते ही काम शुरू करा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि भवन का नक्शा जी प्लस कैटेगरी का है. बनने वाले इस भवन के हॉल रूम, कार्यालय सभी वातानुकूलित होंगे.
ये भी पढ़ें- पिकअप वैन की चपेट में आने से चार साल की मासूम बच्ची की मौत, मातम में पूरा गांव
'जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य'
वहीं, केकेएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ चंद्रिका ठाकुर ने बताया कि पाकुड़ जिले के लिए मल्टीपर्पस एग्जामिनेशन हॉल ऐतिहासिक होगा. उन्होंने बताया कि यह भवन बन जाने से विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं की परीक्षा इसी भवन में ली जाएगी. साथ ही जितने भी कंपटीशन की परीक्षाएं हैं वो इसी भवन में होगी. प्राचार्य ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से जमीन के लिए स्वीकृति दे दी गई है. पर कुछ छात्र इस स्थल पर निर्माण कार्य कराने का विरोध कर रहे हैं. इसको लेकर छात्रों को समझाने बुझाने का काम किया जा रहा है. जैसे ही छात्रों से वार्ता सफल होगी, निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा.