ETV Bharat / state

जिस शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में मिला अवॉर्ड, वहां के लोग क्यों हैं बेहाल - पाकुड़ नगर परिषद अध्यक्ष संपा साहा

पाकुड़ के कैलाश नगर में सड़कों में नाली का पानी फैला हुआ है. गंदगी इतनी ज्यादा है कि लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है. कई बार इसकी शिकायत होने के बाद भी प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है.

सड़क पर फैला नाली का पानी
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 11:15 PM IST

पाकुड़: जिले को इसी साल मार्च महीने में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत अवॉर्ड से नवाजा गया है. लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. दरअसल, जिले के कैलाश नगर के सड़कों की हालत इतनी बुरी हो चुकी है कि लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-10 सरकारी स्कूल से स्मार्ट क्लास की शुरुआत, नक्सलियों के गढ़ में बना है क्लास रूम

आवेदन पर भी नहीं हुई कार्रवाई

पार्षद और स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद अध्यक्ष को कई बार इसको लेकर आवेदन भी दिया गया. लेकिन अब तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई. पार्षद ने बताया कि अध्यक्ष संपा साहा इसी वार्ड की निवासी हैं. इसके बावजूद उन्होंने वार्ड की इस हालत पर कभी खासा गौर नहीं किया है.

वहीं, इस मामले को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष संपा साहा ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है और वार्ड नंबर 11 की समस्याओं को दुर करने की दिशा में प्रयास लगातार जारी है.

बता दें कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 और 2019 में पाकुड़ नगर परिषद को पुरस्कृत किया गया है. ऐसे में शहर की ऐसी हालत होना अवार्ड के चयन प्रक्रिया और अपनायी गयी विधि पर सवाल खड़े करती है.

पाकुड़: जिले को इसी साल मार्च महीने में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत अवॉर्ड से नवाजा गया है. लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. दरअसल, जिले के कैलाश नगर के सड़कों की हालत इतनी बुरी हो चुकी है कि लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-10 सरकारी स्कूल से स्मार्ट क्लास की शुरुआत, नक्सलियों के गढ़ में बना है क्लास रूम

आवेदन पर भी नहीं हुई कार्रवाई

पार्षद और स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद अध्यक्ष को कई बार इसको लेकर आवेदन भी दिया गया. लेकिन अब तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई. पार्षद ने बताया कि अध्यक्ष संपा साहा इसी वार्ड की निवासी हैं. इसके बावजूद उन्होंने वार्ड की इस हालत पर कभी खासा गौर नहीं किया है.

वहीं, इस मामले को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष संपा साहा ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है और वार्ड नंबर 11 की समस्याओं को दुर करने की दिशा में प्रयास लगातार जारी है.

बता दें कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 और 2019 में पाकुड़ नगर परिषद को पुरस्कृत किया गया है. ऐसे में शहर की ऐसी हालत होना अवार्ड के चयन प्रक्रिया और अपनायी गयी विधि पर सवाल खड़े करती है.

Intro:बाइट: जितेंद्र कुमार सिंह, मोहल्लेवासी
बाइट : मोनीता कुमारी, वार्ड पार्षद, 11
बाइट : सम्पा साहा, अध्यक्ष नगर परिषद

पाकुड़: जिस जनता के सहयोग के भरोसे झारखंड राज्य के सबसे पिछड़े जिले में सुमार पाकुड़ के नगर परिषद क्षेत्र के शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण का अवार्ड मिला हो वहां के लोग बेहाल जिंदगी जियेंगे वह भी समस्याओ के चलते तो अवार्ड के चयन प्रक्रिया एवं अपनायी गयी विधि पर सवाल उठेंगे ही।


Body:नगर परिषद क्षेत्र का वह वार्ड जहां खुद अध्यक्ष रहती हो और वहां के लोगो को जल जमाव, नाली से निकल रहे बदबु आदि समस्याओ से परेशान रहे तो स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े स्वयं सेवी संस्थाओ, सरकारी एजेंसियो एवं इससे जुड़े अधिकारियो की कार्यशैली पर सवाल खड़ा होना भी लाजमी है क्योंकि इन्ही सभी के गठजोर और समन्वय के कारण शहर की छवि बन और बिगड़ती है। ऐसा ही कुछ महसुस कर रहे है नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 के कैलाशनगर मुहल्ले में रहने वाले सैकड़ो लोग।
इस वार्ड की कभी वार्ड पार्षद रही संपा साहा जो फिलवक्त नगर परिषद की अध्यक्ष है। इन्ही के वार्ड में हल्की बारिश होने के बाद लोगो का जीना मुश्किल हो रहा है। महिलाए जहां अपने कपड़े उठाकर रोजमर्रा के कार्यो के लिए मुहल्ला के जलमग्न एवं गंदगी से भरे सड़क पर चलने को मजबुर है तो बच्चे और पुरूष हाथ में चप्पल लेकर। कैलाश नगर में रह रहे न केवल लोग बल्कि वार्ड पार्षद मोनिका कुमारी का कहना है सड़क का निर्माण हो या मुहल्ले से नाली में जमा पानी का निकासी मामले को लेकर कई बार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराया गया पर कोई कार्रवाई नही होती आश्वासन जरूर मिलता है। वार्ड पार्षद ने बताया कि वार्ड के लोगो को व्याप्त समस्याओ से मुक्ति दिलाने के लिए वोर्ड की बैठक में भी मामले को रखा गया। 
यहां उल्लेखनीय है कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 एवं 2019 में पाकुड़ नगर परिषद को पुरस्कृत भी किया गया है। 



Conclusion:इस मामले को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष संपा साहा ने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में है और वार्ड संख्या 11 की समस्याओ को दुर करने की दिशा में प्रयास जारी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.