ETV Bharat / state

घोटाले की जांच करने पाकुड़ पहुंची सीबीआई की टीम, कई चिटफंड कंपनियों पर है गबन का आरोप - Pakur news today

पाकुड़ जिले में पांच चिटफंड कंपनियों पर घोटाले का आरोप लगा है. इन कंपनियों के खिलाफ जनवरी में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसपर गुरुवार को रांची सीबीआई की टीम जांच करने पहुंची है.

CBI reached Pakur to investigate chit fund companies
चिटफंड कंपनियों की जांच करने पाकुड़ पहुंची सीबीआई की टीम
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 7:20 PM IST

पाकुड़: जिले में चिटफंड कंपनियों पर करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगा है. पीड़ितों की शिकायत पर प्रशासन की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसी मामले में गुरुवार को रांची सीबीआई की टीम जांच करने पाकुड़ पहुंची. सीबीआई टीम में सब इंस्पेक्टर लीली नूतन मुर्मू और अंकित मीणा शामिल हैं, जो सर्किट हाउस में रुके हैं. सीबीआई ने सर्किट हाउस में ही शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज किया है.

यह भी पढ़ेंःचिटफंड घोटाले में FIR, सीबीआई ने 5 कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज

जमाकर्ता का दर्ज किया गया बयान

सीबीआई के सब इंस्पेक्टर लीली नूतन मुर्मू ने बताया कि जिले के पांच नन बैंकिंग कंपनियों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. उन्होंने कहा कि जमाकर्ता के करोड़ों रुपये के चिटफंड कंपनियों ने गबन किए हैं. इसे लेकर जमाकर्ता और नन बैंकिंग कंपनियों के अभिकर्ताओं का बयान दर्ज किया है.

पांच कंपनियों पर की जा रही कार्रवाई

लीली नूतन ने कहा कि स्मूथ लाइफ कॉन्सेप्ट मार्केटिंग लिमिटेड, सी ग्रीनेज वैली प्रोजेक्ट लिमिटेड, जीडीआई एग्रो इंटरनेशनल, इडन निर्माण लिमिटेड कंपनी, रिद्धी इंफ्रा फाइनेंस लिमिटेड के खिलाफ केस संख्या आरसी 01 दर्ज है, जिसपर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि ये सभी कंपनियां महेशपुर, पाकुड़ नगर और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में संचालित की जा रही थी.

प्रशासन ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी

पाकुड़ जिले में दर्जनों नन बैंकिंग कंपनियों ने अपना कार्यालय खोला था. प्रशासन ने जब इन नन बैंकिंग कंपनियों की जांच शुरू कराई, तो सभी नन बैंकिंग कंपनियां रातों रात कार्यालय बंद कर फरार हो गईं. प्रशासन की ओर से ही प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसपर सीबीआई जांच कर रही है.

पाकुड़: जिले में चिटफंड कंपनियों पर करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगा है. पीड़ितों की शिकायत पर प्रशासन की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसी मामले में गुरुवार को रांची सीबीआई की टीम जांच करने पाकुड़ पहुंची. सीबीआई टीम में सब इंस्पेक्टर लीली नूतन मुर्मू और अंकित मीणा शामिल हैं, जो सर्किट हाउस में रुके हैं. सीबीआई ने सर्किट हाउस में ही शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज किया है.

यह भी पढ़ेंःचिटफंड घोटाले में FIR, सीबीआई ने 5 कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज

जमाकर्ता का दर्ज किया गया बयान

सीबीआई के सब इंस्पेक्टर लीली नूतन मुर्मू ने बताया कि जिले के पांच नन बैंकिंग कंपनियों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. उन्होंने कहा कि जमाकर्ता के करोड़ों रुपये के चिटफंड कंपनियों ने गबन किए हैं. इसे लेकर जमाकर्ता और नन बैंकिंग कंपनियों के अभिकर्ताओं का बयान दर्ज किया है.

पांच कंपनियों पर की जा रही कार्रवाई

लीली नूतन ने कहा कि स्मूथ लाइफ कॉन्सेप्ट मार्केटिंग लिमिटेड, सी ग्रीनेज वैली प्रोजेक्ट लिमिटेड, जीडीआई एग्रो इंटरनेशनल, इडन निर्माण लिमिटेड कंपनी, रिद्धी इंफ्रा फाइनेंस लिमिटेड के खिलाफ केस संख्या आरसी 01 दर्ज है, जिसपर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि ये सभी कंपनियां महेशपुर, पाकुड़ नगर और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में संचालित की जा रही थी.

प्रशासन ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी

पाकुड़ जिले में दर्जनों नन बैंकिंग कंपनियों ने अपना कार्यालय खोला था. प्रशासन ने जब इन नन बैंकिंग कंपनियों की जांच शुरू कराई, तो सभी नन बैंकिंग कंपनियां रातों रात कार्यालय बंद कर फरार हो गईं. प्रशासन की ओर से ही प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसपर सीबीआई जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.