पाकुड़: जिले के पचुवाड़ा नॉर्थ कोल ब्लॉक के उत्खनन क्षेत्र के रैयतों एवं विस्थापितों को बुनियादी एवं मूलभूत सुविधाएं सीएसआर के तहत मुहैया कराया जाएगा. पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड विस्थापन एवं पुनर्व्यवस्थापन नीति के तहत बिशनपुर के रैयतों को सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. यह निर्णय पुनर्वासन एवं पुनर्वास्थापन समिति की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता डीसी कुलदीप चौधरी ने की.
ये भी पढे़ं- कोरोना का खौफ: श्मशान घाट जाने के लिए मृतक को नहीं मिला 4 कंधा, भाई और मामा ने ठेले पर ढोया शव
वहीं, जानकारी देते हुए डब्लूबीपीडीसीएल के निदेशक अमलेश कुमार ने बताया कि विस्थापित परिवारों को मिलने वाली सारी सुविधाओं को लेकर चर्चा हुई है. उन्होंने बताया कि कई ऐसे सुझाव आए हैं जिसे कमेटी में रखा गया है और बैठक के बाद जैसा आदेश मिलेगा आगे की कार्रवाई की वैसे ही की जाएगी. उन्होंने बताया कि जो सुविधाएं कंपनी की ओर से देना है उसे जल्द पूरा किया जाएगा.