पाकुड़: जिले में लगातार बढ़ रहे साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए जिले की पुलिस अब लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. रविवार को जिले के सभी थानों में बैठक का आयोजन किया और ग्रामीणों को साइबर अपराधियों से बचने के बारे में बताया गया.
पुलिस ने मौजूद ग्रामीणों को साइबर अपराधी कैसे लोभ लालच देकर बैंक खाते से राशि उड़ा लेते हैं, इसकी विस्तार से जानकारी दी. जानकारी देते हुए एसपी मणिलाल मंडल ने बताया कि साइबर अपराधी भोले-भाले लोगों को लॉटरी का पुरष्कार मिलने, मोबाइल टावर लगाने, बड़े संस्थानों में जॉब दिलाने, स्कूल कॉलेज में नामांकन कराने, एटीएम और क्रेडिट कार्ड बंद होने, अपडेट करने के नाम पर लोगों को कॉल करते है. बैंक खाता, एटीएम नंबर, पिन कोड लेकर खाते से राशि उड़ा लेते हैं.
ये भी पढ़ें- यूपी से गुजरात जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 35 घायल, सात की हालत गंभीर
एसपी ने कहा कि यदि लोग जागरूक हो जाए तो साइबर अपराध पर पूरी तरह से लगाम लग जाएगा. इसलिए लोगों को जिले की पुलिस जागरूक करने का काम कर रही है. जिले के पाकुड़िया, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, महेशपुर, पाकुड़ थाने के अलावे मुफस्सिल, रद्दीपुर, मलपहाड़ी, सिमलौंग ओपी में में थाना दिवस के मौके पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया.