ETV Bharat / state

Road Accident In Pakur: बेलगाम ऑटो बिजली खंभे से टकरा कर पलटा, पांच यात्री गंभीर रूप से घायल - सहायक अवर निरीक्षक सनातन मांझी

पाकुड़ में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. ताजा मामला पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के शहरकोल इलाके का है. जहां ऑटो दुर्घटना में पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Auto Collides With Electric Pole In Pakur
अस्पताल में घायल
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 6:36 PM IST

पाकुड़: पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क पर शुक्रवार को एक ऑटो बिजली खंभे से जा टकराया. जिसमें ऑटो पर सवार पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दुर्घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया. पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया है. जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

ये भी पढे़ं-Road Accident in Pakur: ट्रैक्टर और बाइक में भिड़ंत, हादसे से भड़के लोगों ने पुलिस पर किया पथराव
पाकुड़ बस स्टैंड से हिरणपुर की तरफ जा रहा था ऑटोः प्राप्त जानकारी के मुताबिक पाकुड़ बस स्टैंड से यात्रियों को लेकर हिरणपुर की ओर जा रहा ऑटो नगर थाना क्षेत्र के शहरकोल गांव के निकट बिजली के खंभे से टकरा गया. घटना के बाद सभी यात्री ऑटो में फंस गए. आसपास के लोगों ने घायल यात्रियों को काफी मशक्कत से बाहर निकाला. इस दौरान पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस पदाधिकारी और जवानों को जानकारी मिलने पर तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को सदर अस्पताल पाकुड़ भिजवाया. जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज शुरू कर दिया.

नगर थाना पुलिस ऑटो जब्त कर छानबीन में जुटीः वहीं मामले की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटना स्थल पहुंच गई और दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया. इस संबंध में डायल 100 के सहायक अवर निरीक्षक सनातन मांझी ने बताया कि घायलों में पिदरू सोरेन, अजलीन कार्मेल टुडू, विक्रम कुमार साहा, राज कुमार और सुजात का इलाज सदर अस्पातल में चल रहा है. वहीं घायल यात्री पाकुड़ सदर प्रखंड के बलियाडांगा, रामनाथ, नगर परिषद के कालिकापुर के अलावे लिट्टीपाड़ा प्रखंड के तालपहाड़ी और जिरली गांव के निवासी हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक की लापरवाही से हुआ हादसाः वहीं घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक तेजी और लापरवाही से ऑटो चला रहा था, इस कारण यह दुर्घटना हुई. जिसमें ऑटो असंतुलित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया. जिसमें कई यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद आसपास के लोग मदद करने के लिए घटनास्थल की ओर दौड़े.

पाकुड़: पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क पर शुक्रवार को एक ऑटो बिजली खंभे से जा टकराया. जिसमें ऑटो पर सवार पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दुर्घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया. पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया है. जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

ये भी पढे़ं-Road Accident in Pakur: ट्रैक्टर और बाइक में भिड़ंत, हादसे से भड़के लोगों ने पुलिस पर किया पथराव
पाकुड़ बस स्टैंड से हिरणपुर की तरफ जा रहा था ऑटोः प्राप्त जानकारी के मुताबिक पाकुड़ बस स्टैंड से यात्रियों को लेकर हिरणपुर की ओर जा रहा ऑटो नगर थाना क्षेत्र के शहरकोल गांव के निकट बिजली के खंभे से टकरा गया. घटना के बाद सभी यात्री ऑटो में फंस गए. आसपास के लोगों ने घायल यात्रियों को काफी मशक्कत से बाहर निकाला. इस दौरान पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस पदाधिकारी और जवानों को जानकारी मिलने पर तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को सदर अस्पताल पाकुड़ भिजवाया. जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज शुरू कर दिया.

नगर थाना पुलिस ऑटो जब्त कर छानबीन में जुटीः वहीं मामले की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटना स्थल पहुंच गई और दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया. इस संबंध में डायल 100 के सहायक अवर निरीक्षक सनातन मांझी ने बताया कि घायलों में पिदरू सोरेन, अजलीन कार्मेल टुडू, विक्रम कुमार साहा, राज कुमार और सुजात का इलाज सदर अस्पातल में चल रहा है. वहीं घायल यात्री पाकुड़ सदर प्रखंड के बलियाडांगा, रामनाथ, नगर परिषद के कालिकापुर के अलावे लिट्टीपाड़ा प्रखंड के तालपहाड़ी और जिरली गांव के निवासी हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक की लापरवाही से हुआ हादसाः वहीं घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक तेजी और लापरवाही से ऑटो चला रहा था, इस कारण यह दुर्घटना हुई. जिसमें ऑटो असंतुलित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया. जिसमें कई यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद आसपास के लोग मदद करने के लिए घटनास्थल की ओर दौड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.