पाकुड़: फेसबुक में एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावना भड़काने को लेकर किए गये आपत्तिजनक और भड़काउ पोस्ट करने वाले दो युवकों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. भड़काउ पोस्ट करने वाले युवक मो. अहमद और हासिब आलम को शहर के ही लोगों के दबाव के कारण पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने को मजबूर होना पड़ा.
पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर एसपी राजीव रंजन सिंह ने मो. अहमद और हासिब आलम की गिरफ्तारी की जानकारी दी. एसपी ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ नगर थाने में 5 फरवरी को कांड संख्या 28/2020 व भादवी की धारा 153(ए), 295(ए)/34 और 66 आइटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया था. एसपी ने बताया कि पुलिस दोनों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी. जिसके बाद पुलिस की दबिश और शहर के प्रबुद्ध और गणमान्य लोगों के समझाने बुझाने के बाद दोनों अभियुक्तों ने नगर थाने में बुधवार को आत्मसमर्पण कर दिया है.
ये भी पढे़ं- बड़ी कामयाबी: महाराज प्रमाणिक दस्ते के एक नक्सली समेत 4 आर्म्स सप्लायर गिरफ्तार
बता दें कि शहरी क्षेत्र मो. सज्जाद और हासिब आलम ने फेसबुक में गायत्री मंत्र को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किया था और इसको लेकर पाकुड़ के हिंदु संगठनों की ओर से आपत्ति जतायी गयी थी. उसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी.