पाकुड़ः स्थानीय परिसदन में क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनने और उसका निदान निकालने के लिए पहुंचे विधायक आलमगीर आलम ने रघुवर सरकार पर तीखे तजं कसे हैं. उन्होंने रघुवर सरकार की नीतियों को निशाने में लेते हुए कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार न तो लोगों का विकास चाहती है और न ही उनका विश्वास जीतना चाहती है. अगर वास्तव में सरकार लोगों के हित के लिए सोचती तो, साहिबगंज में बाढ़ और जलजमाव की दिक्कतों से परेशान लोगों की समस्याओं का निदान जल्द करती. वहीं, पाकुड़ सदर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों के प्रभावित लोगों को राहत मुहैया कराया जाता.
कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम ने कहा है कि बीजेपी सिर्फ अपना फायदा देखती है. ओवैसी हो या सेकुलर जनसत्ता पार्टी, यह लोग चाहते हैं कि विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यकों का वोट काटकर बीजेपी को फायदा पहुचाएं. बीजेपी का यह सोचना बेकार है, जनता को अब कोई बेवकूफ नहीं बना सकता. कांग्रेस विधायक ने आगे कहा कि जब उनकी सरकार झारखंड में थी तो हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री बांटने का काम किया गया था.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: गठबंधन को लेकर कांग्रेस-बीजेपी की बीच छिड़ी जुबानी जंग
आलमगीर आलम ने कहा कि झारखंड के लोगों में सुरक्षा के साथ-साथ रोजगार की समस्या आज भी है और इस दिशा में रघुवर सरकार ने कोई काम नहीं किया है. आलमगीर आलम ने कहा कि रघुवर सरकार ने रॉयल्टी में वृद्धि कर कोयला कारखानों और पत्थर उद्योग पर हथौड़ा चलाने का काम किया है. सरकार की इस नीति से रोजगार की समस्या खड़ी होगी और उद्योग धंधों पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा.