ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव में रघुवर सरकार को मिलेगा जनता का मुंहतोड़ जवाबः आलीमगीर आलम - Alamgir Alam said that Public gave a befitting reply to the Raghuvar government

कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रघुवर सरकार सिर्फ अपना फायदा चाहती है. सरकार को न तो जनता के हित के बारे में सोचना है और न ही उनके हित के लिए कोई कार्य करना है. विधानसभा चुनाव में जनता ही इनको मुंहतोड़ जवाब देगी.

रघुवर सरकार को मिलेगा जनता का मुंहतोड़ जवाब
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 7:31 PM IST

पाकुड़ः स्थानीय परिसदन में क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनने और उसका निदान निकालने के लिए पहुंचे विधायक आलमगीर आलम ने रघुवर सरकार पर तीखे तजं कसे हैं. उन्होंने रघुवर सरकार की नीतियों को निशाने में लेते हुए कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार न तो लोगों का विकास चाहती है और न ही उनका विश्वास जीतना चाहती है. अगर वास्तव में सरकार लोगों के हित के लिए सोचती तो, साहिबगंज में बाढ़ और जलजमाव की दिक्कतों से परेशान लोगों की समस्याओं का निदान जल्द करती. वहीं, पाकुड़ सदर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों के प्रभावित लोगों को राहत मुहैया कराया जाता.

देखें पूरी खबर


कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम ने कहा है कि बीजेपी सिर्फ अपना फायदा देखती है. ओवैसी हो या सेकुलर जनसत्ता पार्टी, यह लोग चाहते हैं कि विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यकों का वोट काटकर बीजेपी को फायदा पहुचाएं. बीजेपी का यह सोचना बेकार है, जनता को अब कोई बेवकूफ नहीं बना सकता. कांग्रेस विधायक ने आगे कहा कि जब उनकी सरकार झारखंड में थी तो हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री बांटने का काम किया गया था.

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: गठबंधन को लेकर कांग्रेस-बीजेपी की बीच छिड़ी जुबानी जंग


आलमगीर आलम ने कहा कि झारखंड के लोगों में सुरक्षा के साथ-साथ रोजगार की समस्या आज भी है और इस दिशा में रघुवर सरकार ने कोई काम नहीं किया है. आलमगीर आलम ने कहा कि रघुवर सरकार ने रॉयल्टी में वृद्धि कर कोयला कारखानों और पत्थर उद्योग पर हथौड़ा चलाने का काम किया है. सरकार की इस नीति से रोजगार की समस्या खड़ी होगी और उद्योग धंधों पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा.

पाकुड़ः स्थानीय परिसदन में क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनने और उसका निदान निकालने के लिए पहुंचे विधायक आलमगीर आलम ने रघुवर सरकार पर तीखे तजं कसे हैं. उन्होंने रघुवर सरकार की नीतियों को निशाने में लेते हुए कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार न तो लोगों का विकास चाहती है और न ही उनका विश्वास जीतना चाहती है. अगर वास्तव में सरकार लोगों के हित के लिए सोचती तो, साहिबगंज में बाढ़ और जलजमाव की दिक्कतों से परेशान लोगों की समस्याओं का निदान जल्द करती. वहीं, पाकुड़ सदर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों के प्रभावित लोगों को राहत मुहैया कराया जाता.

देखें पूरी खबर


कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम ने कहा है कि बीजेपी सिर्फ अपना फायदा देखती है. ओवैसी हो या सेकुलर जनसत्ता पार्टी, यह लोग चाहते हैं कि विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यकों का वोट काटकर बीजेपी को फायदा पहुचाएं. बीजेपी का यह सोचना बेकार है, जनता को अब कोई बेवकूफ नहीं बना सकता. कांग्रेस विधायक ने आगे कहा कि जब उनकी सरकार झारखंड में थी तो हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री बांटने का काम किया गया था.

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: गठबंधन को लेकर कांग्रेस-बीजेपी की बीच छिड़ी जुबानी जंग


आलमगीर आलम ने कहा कि झारखंड के लोगों में सुरक्षा के साथ-साथ रोजगार की समस्या आज भी है और इस दिशा में रघुवर सरकार ने कोई काम नहीं किया है. आलमगीर आलम ने कहा कि रघुवर सरकार ने रॉयल्टी में वृद्धि कर कोयला कारखानों और पत्थर उद्योग पर हथौड़ा चलाने का काम किया है. सरकार की इस नीति से रोजगार की समस्या खड़ी होगी और उद्योग धंधों पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा.

Intro:बाइट : आलमगीर आलम, कांग्रेस विधायक

पाकुड़ : ओवैसी हो या सेकुलर जनसत्ता पार्टी यह लोग चाहते हैं कि अल्पसंख्यक विधानसभा क्षेत्रों में जाएं और वहां का बहुत काटकर भाजपा को फायदा पहुंचाएंगे, लेकिन यहां की जनता सजग है और बेवकूफ नहीं है इसलिए समय आने पर इसका जवाब भी मिल जाएगा। उक्त बातें स्थानीय परिसदन में कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम ने पत्रकार सम्मेलन में कही।


Body:स्थानीय परिसदन में क्षेत्र की लोगों की समस्याओं को सुनने और उसका निदान निकालने के लिए पहुंचे विधायक आलमगीर आलम ने रघुवर सरकार की नीतियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह सरकार लोगों का तो विकास चाहती है और ना ही उसका विश्वास जीतना। यदि ऐसा होता तो बाढ़ एवं जलजमाव से परेशान साहिबगंज जिले के बरहरवा एवं पाकुड़ सदर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों के प्रभावित लोगों को राहत मुहैया कराया जाता। विधायक ने कहा कि जब हमारी सरकार झारखंड में थी तो हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री बांटने का काम हुआ। उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश के लोगों में सुरक्षा के साथ-साथ रोजगार की समस्या आज भी है और इस दिशा में रघुवर सरकार ने कुछ नहीं किया।


Conclusion:कांग्रेस विधायक ने कहा कि रघुवर सरकार ने रॉयल्टी में वृद्धि कर चल रहे कल कारखानों एवं पत्थर उद्योग पर हथोड़ा चलाने का काम किया है। सरकार की इस नीति से रोजगार की समस्या खड़ी होगी और उद्योग धंधों पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.