पाकुड़: आदिवासी और पहाड़िया समुदाय के बच्चों की हो रही मानव तस्करी पर अब रोक लगेगी. झारखंड सरकार के निर्देश पर जिले के अति पिछड़े अनुसूचित जनजाति बहुल लिट्टीपाड़ा प्रखंड में आहतु थाना का उदघाटन किया गया. दुमका प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुदर्शन मंडल ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय में आहतु थाना का विधिवत उद्घाटन किया.
डीआईजी सुदर्शन मंडल ने बताया कि एंटी हयूमन ट्रैफकिंग थाने का सरकार ने सृजन किया है कि मानव तस्करी पर पूरी तरह रोक लग सके और मानव व्यापार में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके. डीआईजी ने कहा कि संथाल परगना प्रमंडल के लिट्टीपाड़ा प्रखंड आदिवासी और पहाड़िया बहुल क्षेत्र है और इस क्षेत्र से आये दिन काम दिलाने के बहाने पहाड़िया और आदिवासी लड़के लड़कियों को दूसरे राज्यों और महानगरो में ले जाकर बेचने की घटनाएं घटती रहीं हैं. इतना ही नहीं मानव व्यापार में शामिल लोगों ने इन आदिवासी और पहाड़िया बच्चों के साथ यौन शोषण की घटनाएं भी घटित होती हैं. ऐसे व्यापार पर रोक लगाने में आहतु थाना अहम भूमिका अदा करेगी. उन्होने लोगों से आहतु थाना का लाभ उठाने की भी अपील की है.
ये भी पढ़े- चाईबासा में 2 नक्सली गिरफ्तार, 15-15 किलो के दो सिलेंडर बम बरामद
उद्घाटन के मौके पर एसपी मणिलाल मंडल, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, थाना प्रभारी लिट्टीपाड़ा प्रेमचंद भगत के अलावा कई जिले के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.