पाकुड़: जिले के सदर प्रखंड के बाहिरग्राम गांव में अवैध रूप से चल रहे चार माइंस को सील किया गया है. उक्त जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने दी है.
ये भी पढ़ें-पाकुड़ः शर्तों का पालन कर पत्थर व्यवसायी कर सकते हैं उत्खनन कार्य, डीसी ने दिए निर्देश
अवैध रूप से पत्थर का उत्खनन
एसडीओ प्रभात कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बाहिरग्राम गांव में अवैध रूप से पत्थर का उत्खनन किया जा रहा है. इस दौरान टीम बनाकर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान 4 पत्थर खदान में अवैध रूप से उत्खनन किया जा रहा था, जिसे सील कर दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, बाहिरग्राम में पाकुड़ जिले के ही कुछ पत्थर माफियाओं की ओर से काफी दिनों से पत्थर का उत्खनन किया जा रहा था, लेकिन वहां ना तो कोई सिविल और ना ही पुलिस विभाग के अधिकारी पहुंचते थे, जिससे पत्थर माफिया बेहिचक पत्थरों का उत्खनन कर रहे थे.