पाकुड़: जिला पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 150 पीस डेटोनेटर और एक बाइक जब्त किया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नियम कानून को ताक पर रखकर विस्फोटक बेची जा रही है.
विस्फोटक बरामदगी को लेकर मालपहाड़ी ओपी में सहायक अवर निरीक्षक उदय कुमार सिंह के लिखित बयान पर सकरघाट निवासी अस्माउल शेख को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. विस्फोटक की बरामदगी को लेकर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पाकुड़ प्रखंड के विमल पांडेय के विस्फोटक गोदाम से 150 पीस डेटोनेटर ले जाया जा रहा था.
सूचना पर मुफ्फसिल और मालपहाड़ी ओपी की पुलिस ने पीछा कर सितागढ़ गांव के पास अस्माउल को धर दबोचा और उसके पास से डेटोनेटर और एक मोटरसाइकिल जब्त किया. एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ के दौरान पता चला है कि पत्थर खदान के नाम पर डेटोनेटर ले जा रहा था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है और पुलिस इसकी पूरी छानबीन कर रही है.