पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के लबदाघाटी के पास ऑटो पलटने से 10 यात्री घायल हो गए. घायलों में 4 की स्थिति गंभीर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, लबदा गांव की ओर से एक दर्जन ग्रामीण ऑटो में सवार होकर लिट्टीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय आ रहे थे. तभी लबदाघाटी में ऑटो का संतुलन बिगड़ गया और वो पलट गया. जिस कारण ऑटो में सवार 10 लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, मंत्री सरयू राय ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
इस मामले की जानकारी आस पास के लोगों ने लिट्टीपाड़ा थाने के पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी सदलबल एम्बुलेंस के साथ पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. घायलों में से 4 की स्थिति गंभीर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
घटना के बाद ऑटो चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि लबदाघाटी में तीखा मोड़ है और तेजी और लापरवाही से ऑटो चलाने के कारण यह घटना घटी.