ETV Bharat / state

Lohardaga News: लोहरदगा की कोरांबे रानी डोंगरी पहाड़ी से गिरकर युवक की मौत, शराब के नशे में धुत था युवक - युवक शराब के नशे में पूरी तरह से धुत

लोहरदगा में बुधवार को दिल दहलाने वाली घटना हुई है. एक युवक पहाड़ पर घूमने के लिए गया था. जहां ऊंची पहाड़ी से गिरने से उसकी मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/17-May-2023/jh-loh-01-yuwakmout-pkg-jh10011_17052023165320_1705f_1684322600_457.JPG
Youth Dies After Falling From Hill In Lohardaga
author img

By

Published : May 17, 2023, 10:16 PM IST

लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र की उगरा पंचायत के कोरांबे रानी डोंगरी पहाड़ी से गिरने से बुधवार को एक युवक की मौत हो गई. बताया जाता है कि लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के इचरी टेंगरिया निवासी रामचंद्र उरांव का पुत्र वीरेंद्र उरांव एक विवाह समारोह में गया था. जहां उसने खूब शराब पी ली थी. इसके बाद शराब के नशे में धुत होकर वह रानी डोंगरी पहाड़ पर घूमने के लिए चला गया. जहां से अनियंत्रित होकर गिरने की वजह से उसकी मौत हो गई.

ये भी पढे़ं-Lohardaga News: फांसी के फंदे से लटकता मिला नाबालिग का शव, हिरासत में सौतेला पिता और मां

पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटीः वहीं घटना के बाद पहाड़ी पर मौजूद लोग हत्प्रभ रह गए. लोगों ने फौरन मामले की सूचना सेन्हा पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही सेन्हा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में परिजनों का बयान भी दर्ज किया है. पुलिस सभी एक बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है.

शराब पी कर पहाड़ी पर चढ़ा था युवकः घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक शराब के नशे में पूरी तरह से धुत था. नशे की हालत में ही वह पहाड़ी पर चढ़ा था. जहां पर पैर फिसलने से वह पहाड़ी से नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं घटना के बाद मामले की सूचना मृतक युवक के परिजनों को दे दी गई है. गौरतलब हो कि पहाड़ी पर अक्सर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. लोग छुट्टियों में पहाड़ी पर घूमने आते हैं, लेकिन पहाड़ी पर सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है.

लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र की उगरा पंचायत के कोरांबे रानी डोंगरी पहाड़ी से गिरने से बुधवार को एक युवक की मौत हो गई. बताया जाता है कि लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के इचरी टेंगरिया निवासी रामचंद्र उरांव का पुत्र वीरेंद्र उरांव एक विवाह समारोह में गया था. जहां उसने खूब शराब पी ली थी. इसके बाद शराब के नशे में धुत होकर वह रानी डोंगरी पहाड़ पर घूमने के लिए चला गया. जहां से अनियंत्रित होकर गिरने की वजह से उसकी मौत हो गई.

ये भी पढे़ं-Lohardaga News: फांसी के फंदे से लटकता मिला नाबालिग का शव, हिरासत में सौतेला पिता और मां

पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटीः वहीं घटना के बाद पहाड़ी पर मौजूद लोग हत्प्रभ रह गए. लोगों ने फौरन मामले की सूचना सेन्हा पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही सेन्हा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में परिजनों का बयान भी दर्ज किया है. पुलिस सभी एक बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है.

शराब पी कर पहाड़ी पर चढ़ा था युवकः घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक शराब के नशे में पूरी तरह से धुत था. नशे की हालत में ही वह पहाड़ी पर चढ़ा था. जहां पर पैर फिसलने से वह पहाड़ी से नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं घटना के बाद मामले की सूचना मृतक युवक के परिजनों को दे दी गई है. गौरतलब हो कि पहाड़ी पर अक्सर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. लोग छुट्टियों में पहाड़ी पर घूमने आते हैं, लेकिन पहाड़ी पर सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.