ETV Bharat / state

लोहरदगाः मौसम का बदला मिजाज, वज्रपात ने ली एक युवक की जान, दूसरा गंभीर रुप से झुलसा

लोहरदगा में मौसम के बदले हुए मिजाज ने एक युवक की जान ले ली है. जबकि एक किशोर गंभीर रूप से झुलस गया है. किशोर का इलाज लोहरदगा जिले के भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

thundering  in Lohardaga, Lohardaga police, rain in Lohardaga, died due to thundering, लोहरदगा में वज्रपात, लोहरदगा पुलिस, लोहरदगा में बारिश, वज्रपात से मौत
वज्रपात ने ली एक की जान
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 5:56 PM IST

लोहरदगा: जिले के कैरो थाना क्षेत्र के चालहो गांव में रविवार को बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आने से कैरो थाना क्षेत्र के चालहो गांव निवासी 19 वर्षीय संयुम कुजूर की मौत हो गई. साथ ही एक किशोर गंभीर रूप से झुलस गया.

देखें पूरी खबर

चर्च सफाई के दौरान वज्रपात
किशोर को स्थानीय ग्रामीणों ने भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. ग्रामीणों का कहना है कि कैरो थाना क्षेत्र के चालहो गांव स्थित चर्च में संयुम कुजूर और सोनू लकड़ा चर्च परिसर की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान बारिश के साथ हुए वज्रपात ने संयुम और सोनू लकड़ा को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें संयुम कुजूर की मौत हो गई. जबकि सोनू झुलस गया.

ये भी पढ़ें- वात्सल्य उत्सव का आयोजन, 6 दिव्यांग जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

पुलिस जांच में जुटी
बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर मुकुल कुमार ने प्राथमिक इलाज कर सोनू लकड़ा को सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. जबकि संयुम कुजूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

लोहरदगा: जिले के कैरो थाना क्षेत्र के चालहो गांव में रविवार को बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आने से कैरो थाना क्षेत्र के चालहो गांव निवासी 19 वर्षीय संयुम कुजूर की मौत हो गई. साथ ही एक किशोर गंभीर रूप से झुलस गया.

देखें पूरी खबर

चर्च सफाई के दौरान वज्रपात
किशोर को स्थानीय ग्रामीणों ने भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. ग्रामीणों का कहना है कि कैरो थाना क्षेत्र के चालहो गांव स्थित चर्च में संयुम कुजूर और सोनू लकड़ा चर्च परिसर की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान बारिश के साथ हुए वज्रपात ने संयुम और सोनू लकड़ा को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें संयुम कुजूर की मौत हो गई. जबकि सोनू झुलस गया.

ये भी पढ़ें- वात्सल्य उत्सव का आयोजन, 6 दिव्यांग जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

पुलिस जांच में जुटी
बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर मुकुल कुमार ने प्राथमिक इलाज कर सोनू लकड़ा को सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. जबकि संयुम कुजूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Intro:jh_loh_01_vajrpat mout_pkg_jh10011
स्टोरी- लोहरदगा में मौसम का बदला मिजाज, वज्रपात ने ले ली युवक की जान
बाइट-कुलदीप साहू, स्थानीय ग्रामीण
बाइट-डॉक्टर मुकुल कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी
एंकर- लोहरदगा में मौसम के बदले हुए मिजाज ने एक युवक की जान ले ली है. जबकि एक किशोर गंभीर रूप से झुलस गया है. किशोर का इलाज लोहरदगा जिले के भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. यह घटना उस समय हुई जब क्रिसमस के त्योहार को लेकर चर्च की सफाई का काम चल रहा था.

इंट्रो-लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के चालहो गांव में रविवार को बारिश के दौरान हुई वज्रपात की चपेट में आने से कैरो थाना क्षेत्र के चालहो गांव निवासी रंजन कुजूर के पुत्र संयुम कुजूर (19 वर्ष) की मौत हो गई. साथ ही एक किशोर गंभीर रूप से झुलस गया है. प्रभावित किशोर को स्थानीय ग्रामीणों ने भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. ग्रामीणों का कहना है कि कैरो थाना क्षेत्र के चालहो गांव स्थित चर्च में संयुम कुजूर व सोनू लकड़ा चर्च परिसर की सफाई के दौरान घांस की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान बारिश के साथ हुए वज्रपात ने संयुम व सोनू लकड़ा को अपने चपेट में ले लिया. जिसमें संयुम कुजूर की मौत हो गई. जबकि सोनू झुलस गया. घटना में चर्च के सामने खेल रहे चालहो गांव निवासी रोशन लकड़ा के पुत्र अजरियइल लकड़ा (12 वर्ष) को भी आंशिक रूप से प्रभाव पड़ा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक मुकुल कुमार ने प्राथमिक उपचार कर सोनू लकड़ा को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जबकि संयुम कुजूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.Body:लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के चालहो गांव में रविवार को बारिश के दौरान हुई वज्रपात की चपेट में आने से कैरो थाना क्षेत्र के चालहो गांव निवासी रंजन कुजूर के पुत्र संयुम कुजूर (19 वर्ष) की मौत हो गई. साथ ही एक किशोर गंभीर रूप से झुलस गया है. प्रभावित किशोर को स्थानीय ग्रामीणों ने भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. ग्रामीणों का कहना है कि कैरो थाना क्षेत्र के चालहो गांव स्थित चर्च में संयुम कुजूर व सोनू लकड़ा चर्च परिसर की सफाई के दौरान घांस की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान बारिश के साथ हुए वज्रपात ने संयुम व सोनू लकड़ा को अपने चपेट में ले लिया. जिसमें संयुम कुजूर की मौत हो गई. जबकि सोनू झुलस गया. घटना में चर्च के सामने खेल रहे चालहो गांव निवासी रोशन लकड़ा के पुत्र अजरियइल लकड़ा (12 वर्ष) को भी आंशिक रूप से प्रभाव पड़ा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक मुकुल कुमार ने प्राथमिक उपचार कर सोनू लकड़ा को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जबकि संयुम कुजूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.Conclusion:लोहरदगा जिले में मौसम के बदले हुए मिजाज में एक परिवार की खुशियां छीन ली है. लोहरदगा जिले के कैरो थाना अंतर्गत चालहो गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक किशोर गंभीर रूप से झुलस गया. दोनों क्रिसमस को लेकर चर्च परिसर की सफाई कर रहे थे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.