लोहरदगा: लॉकडाउन के इस समय में गरीब और बेसहारा लोगों के लिए राहत बनकर कुछ युवाओं की टोली आगे आई है. हर दिन गरीब और बेसहारा लोगों के बीच पहुंचकर उनके बीच भोजन का वितरण कर रही है.
युवा शक्ति के नाम से एक टीम बनाकर कुछ युवाओं की टोली अपनी पॉकेट मनी और कुछ सामाजिक लोगों के सहयोग से शहरी क्षेत्र के स्लम बस्ती के सैकड़ों परिवारों के लिए भोजन जुटा रही है. लॉकडाउन होने के साथ ही युवाओं की टोली गरीब और बेसहारा लोगों के लिए भोजन जुटाने में लगी हुई है. जब तक यह लॉकडाउन रहेगा, युवाओं की यह टीम गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करती रहेगी. टीम का हर सदस्य संकल्पित है.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुरः महिला के घास खाने का वायरल वीडियो झूठा, डीसी ने कहा- साग खा रही थी महिला
टीम के सदस्य अन्य लोगों से कहते हैं कि वक्त अभी सही है. गरीब और बेसहारा लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए बस हमें थोड़ी सी मदद ही तो करनी है. हर दिन युवाओं की टीम शहर के अलग-अलग स्लम बस्ती में घूमकर जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराती है. उनकी परेशानियों को सुनती है. वहीं, युवाओं की टोली दूसरे लोगों को भी प्रेरित करने का काम कर रही है, बता रही है कि इस विपरीत समय में हमें मिलकर समस्या का समाधान करना है. हर दिन एक-दूसरे को इसके लिए आगे आना होगा.