लोहरदगाः लापरवाही पूर्वक चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा एक युवक मौत को दावत दे बैठा. ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई. युवक लातेहार के चंदवा से रांची जा रहा था. यह दुर्घटना लोहरदगा-रांची रेलखंड में लोहरदगा के भंडरा थाना अंतर्गत अकाशी रेलवे स्टेशन के समीप टोरी-रांची यात्री रेलगाड़ी में हुई है.
यह भी पढ़ें- BJP विधायक ढुल्लू महतो के यौन शोषण मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
चलती ट्रेन में चढ़ रहा था
जानकारी के अनुसार लातेहार के हेचागढ़ा निवासी अफजल अंसारी टोरी रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठकर रांची जा रहा था. अकाशी रेलवे स्टेशन के समीप जब ट्रेन रुकी तो वह नीचे उतर गया, फिर जब ट्रेन चलने लगी तो अफजल ने ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की. इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन और पटरी के बीच में आ गया. जिससे ट्रेन से कटकर अफजल की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच और आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी. युवक की जेब से बरामद कागजातों के आधार पर उसके घरवालों को भी सूचना दी गई. लोहरदगा रेल लाइन में लगातार आए दिन इस प्रकार के हादसे हो रहे हैं, जिसमें लोगों की जान जा रही है. बावजूद इसके लोगों की आदत में कोई सुधार नहीं हो रहा है. अक्सर ट्रेन से लटककर चलने और चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करना तो जैसे आम बात हो गई है. रेल प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान के बावजूद इस तरह के मामलों में कोई भी सुधार नहीं हो पा रहा है.