ETV Bharat / state

लोहरदगा में पुलिसिया कार्रवाई से ग्रामीण परेशान, विरोध में डीसी कार्यालय पहुंची महिलाएं - झारखंड न्यूज

हिरही गांव में सांप्रदायिक हिंसा सामले में पुलिसिया कार्रवाई से ग्रामीण परेशान है. गांव की महिलाओं ने लोहरदगा डीसी कार्यालय पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया. डीडीसी गरिमा सिंह ने जांच और न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Women protest at Lohardaga DC office
Women protest at Lohardaga DC office
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 6:10 PM IST

लोहरदगा: जिले में पिछले 10 अप्रैल 2022 को सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव में सांप्रदायिक हिंसा की घटना के बाद अब पुलिस प्रशासन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है. पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ ग्रामीण आक्रोशित हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की ओर से निर्दोष और बेगुनाह लोगों को परेशान किया जा रहा है. आधी रात को पुलिस उनके घर में घुसती है और उन्हें धमकी देती है. महिलाएं अपनी फरियाद लेकर सैकड़ों की संख्या में डीसी ऑफिस पहुंच गई थी.

ये भी पढ़ें- लोहरदगा में सांप्रदायिक हिंसाः जिले में इंटरनेट सेवा पर रोक जारी, गांवों में दहशत, लोग घर छोड़ भागे

महिलाओं ने सुनाई अपनी आपबीती: जिले के सदर प्रखंड के कुजरा, हेसल और हेंदलासो गांव की सैकड़ों महिलाओं ने लोहरदगा डीसी कार्यालय पहुंकर अपनी आपबीती बताया. मौके पर मौजूद डीडीसी गरिमा सिंह, डीएसपी परमेश्वर प्रसाद ने महिलाओं की परेशानियों से अवगत होकर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया है. डीडीसी ने एक सामान्य महिला की तरह डीसी ऑफिस के बाहर सीढ़ी में जमीन पर बैठकर महिलाओं की परेशानी को सुना.

देखें पूरी खबर

10 अप्रैल को हिरही गांव में हुई रामनवमी जुलूस में पथराव और आगजनी के बाद लोहरदगा पुलिस उपद्रवियों के विरुद्ध कार्रवाई में जुटी है और पुलिस आरोपियों की धड़पकड़ में लगातार छापेमारी कर रही है. ग्रामीण महिलाओं ने अधिकारियों से पुलिस की बर्बरतापूर्ण रवैये की जानकारी दी और न्यायोचित कार्रवाई की मांग की है. महिलाओं ने बताया कि रात के दो बजे गांव पहुंचकर पुलिस खोजबीन करते हुए घर का दरवाजा तोड़ रही है. जिससे डर का माहौल बन गया है. वहीं इस पूरे मामले पर डीडीसी ने जांच और न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें- लोहरदगा हिंसा पर जुबानी जंग तेज, रघुवर के बयान पर कांग्रेस-JMM ने जताया एतराज

लोहरदगा में सांप्रदायिक हिंसा की घटना के बाद पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई को लेकर महिलाओं ने आपत्ति जताई है. सैकड़ों महिलाओं ने डीसी ऑफिस पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखा. पुलिस पर आधी रात को घर में घुसकर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया. डीडीसी ने महिलाओं की परेशानी को सुना है और न्याय का भरोसा दिलाया है.

लोहरदगा: जिले में पिछले 10 अप्रैल 2022 को सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव में सांप्रदायिक हिंसा की घटना के बाद अब पुलिस प्रशासन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है. पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ ग्रामीण आक्रोशित हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की ओर से निर्दोष और बेगुनाह लोगों को परेशान किया जा रहा है. आधी रात को पुलिस उनके घर में घुसती है और उन्हें धमकी देती है. महिलाएं अपनी फरियाद लेकर सैकड़ों की संख्या में डीसी ऑफिस पहुंच गई थी.

ये भी पढ़ें- लोहरदगा में सांप्रदायिक हिंसाः जिले में इंटरनेट सेवा पर रोक जारी, गांवों में दहशत, लोग घर छोड़ भागे

महिलाओं ने सुनाई अपनी आपबीती: जिले के सदर प्रखंड के कुजरा, हेसल और हेंदलासो गांव की सैकड़ों महिलाओं ने लोहरदगा डीसी कार्यालय पहुंकर अपनी आपबीती बताया. मौके पर मौजूद डीडीसी गरिमा सिंह, डीएसपी परमेश्वर प्रसाद ने महिलाओं की परेशानियों से अवगत होकर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया है. डीडीसी ने एक सामान्य महिला की तरह डीसी ऑफिस के बाहर सीढ़ी में जमीन पर बैठकर महिलाओं की परेशानी को सुना.

देखें पूरी खबर

10 अप्रैल को हिरही गांव में हुई रामनवमी जुलूस में पथराव और आगजनी के बाद लोहरदगा पुलिस उपद्रवियों के विरुद्ध कार्रवाई में जुटी है और पुलिस आरोपियों की धड़पकड़ में लगातार छापेमारी कर रही है. ग्रामीण महिलाओं ने अधिकारियों से पुलिस की बर्बरतापूर्ण रवैये की जानकारी दी और न्यायोचित कार्रवाई की मांग की है. महिलाओं ने बताया कि रात के दो बजे गांव पहुंचकर पुलिस खोजबीन करते हुए घर का दरवाजा तोड़ रही है. जिससे डर का माहौल बन गया है. वहीं इस पूरे मामले पर डीडीसी ने जांच और न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें- लोहरदगा हिंसा पर जुबानी जंग तेज, रघुवर के बयान पर कांग्रेस-JMM ने जताया एतराज

लोहरदगा में सांप्रदायिक हिंसा की घटना के बाद पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई को लेकर महिलाओं ने आपत्ति जताई है. सैकड़ों महिलाओं ने डीसी ऑफिस पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखा. पुलिस पर आधी रात को घर में घुसकर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया. डीडीसी ने महिलाओं की परेशानी को सुना है और न्याय का भरोसा दिलाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.