ETV Bharat / state

कंचनजंगा एक्सप्रेस में गूंजी किलकारियां, महिला ने दिया चलती ट्रेन में बच्चे को जन्म

अगरतला से सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस में एक महिला ने चलती ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया. रेल प्रशासन की ओर से महिला को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई गई. मौके पर कटिहार डीआरएम कर्नल एसके चौधरी जंक्शन पहुंचे.

Baby Birth in Train
Baby Birth in Train
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 8:26 AM IST

लोहरदगा: अगरतला से सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस में एक महिला ने चलती ट्रेन में बच्चे को जन्म (Baby Birth in Train) दिया. महिला का नाम मीना है, जो लोगरदगा की रहने वाली है. रोजगार की तलाश में मीना अपने पति अरविंद उरांव के साथ अगरतला गई हुई थी. प्रसव की तिथि नजदीक आने पर वह वापस लौट रही थी. जहां ट्रेन में प्रसव पीड़ा (Labor Pain in Train) शुरू हुई और मीना ने एक बच्ची को जन्म दिया.

इसे भी पढ़ें: चलती ट्रेन के नीचे गिरी महिला, देखें कैसे बची जान

दरअसल, अरविंद और मीना लोहरदगा के सेन्हा प्रखंड के कल्हेपाट निवासी हैं. प्रसव की तिथि नजदीक आने पर मीना कंचनजंगा एक्सप्रेस से वापस लौट रही थी. इसी दौरान किशनगंज से दालकोला के बीच महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. तत्काल रेल कर्मियों ने मामले की सूचना कटिहार रेल मंडल (Katihar Railway Division) को दी. सूचना मिलने पर खुद कटिहार डीआरएम कर्नल एसके चौधरी जंक्शन पहुंचे. जहां पर महिला को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई गई. बताया जा रहा हैं जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

Baby Birth in Train
आरपीएफ ने महिला और बच्ची को लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया

पूरा मामला कटिहार रेल मंडल का है, जहां बुधवार को औचक निरीक्षण के लिए कटिहार के डीआरएम कर्नल एसके चौधरी स्टेशन के पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान ही महिला को प्रसव पीड़ा की सूचना उन्हें मिली. जिसके बाद महिला की तत्काल मदद की गई. प्रसव के बाद महिला के लिए फल, जूस, पानी आदि की व्यवस्था भी कराई गई. फिर महिला को ट्रेन से आरपीएफ की निगरानी में रांची और रांची से रांची-लोहरदगा यात्री ट्रेन (Ranchi-Lohardaga Passenger Train) से लोहरदगा ले जाया गया. वहां मीना और उसकी बच्ची को लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. दोनों को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है.

लोहरदगा: अगरतला से सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस में एक महिला ने चलती ट्रेन में बच्चे को जन्म (Baby Birth in Train) दिया. महिला का नाम मीना है, जो लोगरदगा की रहने वाली है. रोजगार की तलाश में मीना अपने पति अरविंद उरांव के साथ अगरतला गई हुई थी. प्रसव की तिथि नजदीक आने पर वह वापस लौट रही थी. जहां ट्रेन में प्रसव पीड़ा (Labor Pain in Train) शुरू हुई और मीना ने एक बच्ची को जन्म दिया.

इसे भी पढ़ें: चलती ट्रेन के नीचे गिरी महिला, देखें कैसे बची जान

दरअसल, अरविंद और मीना लोहरदगा के सेन्हा प्रखंड के कल्हेपाट निवासी हैं. प्रसव की तिथि नजदीक आने पर मीना कंचनजंगा एक्सप्रेस से वापस लौट रही थी. इसी दौरान किशनगंज से दालकोला के बीच महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. तत्काल रेल कर्मियों ने मामले की सूचना कटिहार रेल मंडल (Katihar Railway Division) को दी. सूचना मिलने पर खुद कटिहार डीआरएम कर्नल एसके चौधरी जंक्शन पहुंचे. जहां पर महिला को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई गई. बताया जा रहा हैं जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

Baby Birth in Train
आरपीएफ ने महिला और बच्ची को लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया

पूरा मामला कटिहार रेल मंडल का है, जहां बुधवार को औचक निरीक्षण के लिए कटिहार के डीआरएम कर्नल एसके चौधरी स्टेशन के पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान ही महिला को प्रसव पीड़ा की सूचना उन्हें मिली. जिसके बाद महिला की तत्काल मदद की गई. प्रसव के बाद महिला के लिए फल, जूस, पानी आदि की व्यवस्था भी कराई गई. फिर महिला को ट्रेन से आरपीएफ की निगरानी में रांची और रांची से रांची-लोहरदगा यात्री ट्रेन (Ranchi-Lohardaga Passenger Train) से लोहरदगा ले जाया गया. वहां मीना और उसकी बच्ची को लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. दोनों को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.