लोहरदगाः जिले के अलग-अलग जगहों पर वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई हैं. एक महिला का इलाज सदर थाना क्षेत्र के इरगांव स्थित निजी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. जबकि दूसरी महिला का इलाज संत उर्सुला अस्पताल में संचालित सदर अस्पताल में चल रहा है.
बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के मुंदो गांव निवासी श्यामलाल साहू की पत्नी देवंती देवी (48 वर्ष) और बंदेश्वर साहू की पत्नी लक्ष्मी देवी (45 वर्ष) गांव में खेत में धनरोपनी कर रही थी. उसी दौरान बारिश के साथ वज्रपात की घटना हो गई. जिसकी चपेट में आने से देवंती देवी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, लक्ष्मी गंभीर रूप से झुलस गई. लक्ष्मी को तत्काल इलाज के लिए सदर थाना क्षेत्र के इरगांव स्थित निजी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. देवंती देवी की मौत की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- मंत्री मिथिलेश ठाकुर का आज फिर होगा कोरोना टेस्ट, नेगेटिव रिपोर्ट आने पर दी जा सकती है छुट्टी
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं दूसरी ओर बगडू थाना क्षेत्र के पतरातु गांव में वज्रपात की चपेट में आने से मुकेश उरांव की पत्नी सीतामुनी उरांव (30 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गई. सीतामुनी को आनन-फानन में इलाज के लिए संत उर्सुला अस्पताल में संचालित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.