लोहरदगा: जिले में पिछले 48 घंटे से भी ज्यादा समय से हो रही लगातार बारिश की वजह से कई जगहों पर जल जमाव से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कई इलाके में पानी भर जाने से लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Updates: अलर्ट! 24 घंटे में कई जिलों में बारिश और वज्रपात की आशंका
बढ़ गया कोयल और शंख नदी का जलस्तर
भारी बारिश के कारण जिलें में बहने वाली कोयल और शंख नदियों के जलस्तर में काफी वृद्धि हो गई है. जिससे नदी के पास मौजदू खेत पानी में डूब गए हैं. बारिश से सब्जियों के फसल को काफी नुकसान हुआ है. साथ ही नदी में उफान के कारण लोहरदगा-रांची मुख्य पथ पर आवागमन ठप हो गया है.
घरों में घुसा पानी
बारिश के कारण शहर के थाना टोली क्षेत्र में पानी भर गया है. जिसकी वजह से कई वाहन कार, टेंपो, मोटरसाइकिल समेत दूसरे वाहन पानी में डूब गए हैं. इसके अलावा कई घरों में बरसात का पानी घुसने की वजह से लोग छत पर शरण लेने को मजबूर हैं.
![people are in trouble due to heavy rain](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-loh-02-barishvahan-pkg-jh10011_15092021112707_1509f_1631685427_544.jpg)
कई इलाके में बिजली आपूर्ति ठप
लगातार बारिश की वजह से शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण इलाकों में भी बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठप है. शहर में पिछले 12 घंटे से भी ज्यादा समय से बिजली ठप पड़ी हुई है. विद्युत आपूर्ति नहीं होने की वजह से लोगों की मुश्किलें दोगुनी हो गई है.
![people are in trouble due to heavy rain](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-loh-02-barishvahan-pkg-jh10011_15092021112707_1509f_1631685427_1058.jpg)
ये भी पढ़ें- झारखंड में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश, 16 सितंबर के बाद मौसम में होगा बदलाव
निम्न दबाव के कारण बारिश
बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र काफी मजबूत होने की वजह से झारखंड में पिछले कई दिनों बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक निम्न दबाव के कारण झारखंड के ऊपर बादल छाए हुए हैं जिससे कहीं रूक-रूक कर और कहीं तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार 16 सितंबर से झारखंड के मौसम में सुधार आने का अनुमान है.