लोहरदगा: जिला में पंचायत चुनाव हर हाल में जीतने को लेकर प्रत्याशी सभी हथकंडे अपना रहे हैं. गांव-गांव घूमकर चुनाव प्रचार तो किया ही जा रहा है, उसके साथ-साथ पैसे का खेल भी शुरू हो चुका है. लोहरदगा जिला में इसी प्रकार से एक प्रत्याशी और उसके पति द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान पैसे बांटे जाने का वीडियो वायरल हुआ है. इस बात की शिकायत जिला निर्वाचन पदाधिकारी से भी की गयी है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढ़ें- वोट के बदले नोट देने का मामलाः मुखिया प्रत्याशी पर आरोप, ग्रामीणों ने किया हंगामा
जिला के सेन्हा प्रखंड के तोड़ार पंचायत की मुखिया प्रत्याशी विनीता उरांव ने इस मामले को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन सौंपकर जांच और कार्रवाई की मांग की है. जिसमें विनीता उरांव ने कहा है कि पंचायत निर्वाचन में सरकारी कर्मचारी धनीरुद्ध महली द्वारा चुनाव प्रचार करने एवं मतदाता को राशि बांट कर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है. विनीता ने कहा है कि वह खुद भी मुखिया प्रत्याशी हैं और ऐसे में आचार संहिता के नियमों का अनुपालन करना जरूरी हो जाता है.
उन्होंने कहा कि उनकी प्रतिद्वंदी धनीरुद्ध महली की पत्नी शोभा देवी हैं. वह भी मुखिया पद का चुनाव लड़ रही है. जबकि धनीरुद्ध महली वन विभाग कार्यालय में कार्यरत हैं. चुनाव प्रचार के दौरान सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद धनीरुद्ध महली अपनी पत्नी का चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसके अलावा पैसा बांटकर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास भी किया जा रहा है. इस मामले में जांच और कार्रवाई की मांग की गयी है.
पंचायत चुनाव प्रत्याशी द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान पैसे बांटे जाने का वीडियो वायरल हुआ है. साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी से भी मामले की शिकायत की गयी है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि कैसे मतदाताओं को पैसे बांटे जा रहे हैं और उन्हें अपने पक्ष में करने की बात कही जा रही है. निर्वाचन पदाधिकारी इसको लेकर क्या कार्रवाई करते हैं ये देखने वाली बात होगी.