ETV Bharat / state

मरीज की मौत के बाद लोहरदगा सदर अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने की तोड़फोड़ - आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की

लोहरदगा सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की है. इस दौरान डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी के साथ अभद्र व्यवहार भी किया. सूचना मिलने के बाद उपायुक्त और एसपी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है.

uproar-after-patient-death-in-lohardaga-sadar-hospital
परिजनों ने की तोड़फोड़
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 8:27 PM IST

लोहरदगा: सदर अस्पताल में बुधवार को तोड़फोड़ और चिकित्सकों के साथ अभद्र व्यवहार की घटना हुई. मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों अस्पताल में न सिर्फ तोड़फोड़ की बल्कि चिकत्सक और अस्ताल के कर्मियों के साथ उलझते हुए हंगामा भी किया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- जिंदा रहते इलाज के लिए भटके, मरकर भी शांति नसीब नहीं

हंगामे के बाद की तोड़फोड़

लोहरदगा सदर अस्पताल में बुधवार की को एक मरीज को लेकर परिजन पहुंचे थे. परिजनों का कहना है कि उन्होंने चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों से कहा कि मरीज का ऑक्सीजन लेवल कम है, उसे तत्काल ऑक्सीजन दिया जाए, लेकिन किसी ने ना तो देखा और ना ही ऑक्सीजन उपलब्ध कराई. इसी दौरान मरीज की मौत हो गई. इस बात से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ कर डाला. अस्ताल के कई ऑक्सीजन सिलिंडर को क्षतिग्रस्त कर डाला. चिकित्साकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वहां से चिकित्सक और चिकित्साकर्मी हट गए. इसके बाद मामले की सूचना उपायुक्त को दी गई.

जिला प्रशासन ने लिया जायजा

सूचना मिलते ही उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, एसपी प्रियंका मीना, एसडीओ अरविंद कुमार लाल, एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह, सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मंटू कुमार, सदर अंचल अधिकारी प्रमेश कुशवाहा सहित कई लोग सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार और सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर शंभू नाथ चौधरी के साथ बैठक भी की. इस दौरान अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने पर चर्चा की गई. इस घटना से अस्पताल कर्मियों में खौफ का माहौल है.

लोहरदगा: सदर अस्पताल में बुधवार को तोड़फोड़ और चिकित्सकों के साथ अभद्र व्यवहार की घटना हुई. मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों अस्पताल में न सिर्फ तोड़फोड़ की बल्कि चिकत्सक और अस्ताल के कर्मियों के साथ उलझते हुए हंगामा भी किया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- जिंदा रहते इलाज के लिए भटके, मरकर भी शांति नसीब नहीं

हंगामे के बाद की तोड़फोड़

लोहरदगा सदर अस्पताल में बुधवार की को एक मरीज को लेकर परिजन पहुंचे थे. परिजनों का कहना है कि उन्होंने चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों से कहा कि मरीज का ऑक्सीजन लेवल कम है, उसे तत्काल ऑक्सीजन दिया जाए, लेकिन किसी ने ना तो देखा और ना ही ऑक्सीजन उपलब्ध कराई. इसी दौरान मरीज की मौत हो गई. इस बात से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ कर डाला. अस्ताल के कई ऑक्सीजन सिलिंडर को क्षतिग्रस्त कर डाला. चिकित्साकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वहां से चिकित्सक और चिकित्साकर्मी हट गए. इसके बाद मामले की सूचना उपायुक्त को दी गई.

जिला प्रशासन ने लिया जायजा

सूचना मिलते ही उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, एसपी प्रियंका मीना, एसडीओ अरविंद कुमार लाल, एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह, सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मंटू कुमार, सदर अंचल अधिकारी प्रमेश कुशवाहा सहित कई लोग सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार और सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर शंभू नाथ चौधरी के साथ बैठक भी की. इस दौरान अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने पर चर्चा की गई. इस घटना से अस्पताल कर्मियों में खौफ का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.