लोहरदगा: जिले में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई काफी तेज कर दी है. लोगों को चिन्हित करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. हिंसा भड़काने के मामले में पुलिस ने अबतक 21 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से 5 लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है, जिन्हें बुधवार को जेल भेजा जाएगा.
आईजी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार उपद्रवियों में से 16 लोगों को मंगलवार तक जेल भेजा जा चुका था. शेष गिरफ्तार 5 लोगों से पूछताछ जारी है, जिन्हें बुधवार को जेल भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि लोहरदगा जिले में स्थिति शांतिपूर्ण है, लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, सोशल मीडिया के सभी माध्यमों पर निगरानी रखी जा रही है.
आईजी ने जानकारी दी कि सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति का ऐसा पोस्ट पाया गया, जिससे सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता था, उस आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया है. उस पर सांप्रदायिक भावना भड़काने के आरोप में कांड दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें:- अब तक नीरज का शव नहीं पहुंचा लोहरदगा, पिता की भी स्थिति गंभीर, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
आईजी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस-प्रशासन आम लोगों से अपील करती है कि किसी भी पोस्ट के सत्यापन के बिना कोई भी पोस्ट या मैसेज नहीं करें, पुलिस प्रशासन आम लोगों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा, साथ ही पुलिस प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी बेगुनाह किसी भी मामले में न फंसे.
लोहरदगा को सांप्रदायिक हिंसा की आग में झोंकने वाले लोगों का अब सलाखों के पीछे पहुंचना शुरू हो चुका है. लोहरदगा पुलिस ने अब तक 21 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है, जिसमें से 16 लोगों को मंगलवार तक जेल भेजा जा चुका है. जबकि 5 लोगों को बुधवार को जेल भेजा जाएगा.