ETV Bharat / state

लोहरदगा में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने किसे दिया ट्रैक्टर, जानिए यहां - लोहरदगा में ट्रैक्टर और बीज का वितरण

लोहरदगा में जिला प्रशासन की ओर से परिसंपत्ति वितरण और गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान टाना भगत समुदाय के लोगों के बीच ट्रैक्टर और बीज का वितरण भी किया गया.

tractors and seeds distributed in lohardaga
गृह प्रवेश कार्यक्रम
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 8:03 AM IST

Updated : Jun 29, 2021, 9:23 AM IST

लोहरदगा: जिले में जिला प्रशासन की ओर से परिसंपत्तियों का वितरण और गृह प्रवेश कार्यक्रम नगर भवन में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और प्रशासनिक क्षेत्र के सभी अधिकारी शामिल हुए. कार्यक्रम में टाना भगतों को ट्रैक्टर सहित अन्य सामान दिए गए. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभान्वित लाभुकों के बीच कार्यक्रम आयोजित करते हुए गृह प्रवेश भी कराया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारियों और लाभुकों की उपस्थिति रही.

ये भी पढ़ें- झारखंड के राजनीतिक विवादों पर बोलने से वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और सांसद का किनारा, दोनों ने की हेमंत सरकार की तारीफ


टाना भगतों के बीच ट्रैक्टर का हुआ वितरण
कार्यक्रम में झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने टाना भगतों के बीच ट्रैक्टर और बीज का वितरण किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों का गृह प्रवेश भी कराया गया. लाभुकों ने कलश लेकर गृह प्रवेश की परंपरा पूरी की. इससे पहले नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री और सांसद के आगमन पर पारंपरिक रूप से उनका स्वागत किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे टाना भगत और दूसरे लाभुकों के बीच ट्रैक्टर, धान, मक्का का बीज आदि का वितरण किया गया.

देखें पूरी खबर

आत्मनिर्भर हो सकें टाना भगत

कार्यक्रम में मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि इससे पहले टाना भगतों के बीच ट्रैक्टर का वितरण कभी नहीं हुआ था. वर्तमान सरकार सभी समाज के लिए समान रूप से काम कर रही है. टाना भगतों की आर्थिक स्थिति में सुधार को लेकर सरकार की ओर से उन्हें कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर दिया जा रहा है. इसके अलावा बीज का वितरण भी किया जा रहा है. जिससे कि खेती कार्य करते हुए टाना भगत आत्मनिर्भर हो सकें. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने भी परिसंपत्ति का वितरण किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही. कृषि विभाग और आत्मा की ओर से भी आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया है.

लोहरदगा: जिले में जिला प्रशासन की ओर से परिसंपत्तियों का वितरण और गृह प्रवेश कार्यक्रम नगर भवन में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और प्रशासनिक क्षेत्र के सभी अधिकारी शामिल हुए. कार्यक्रम में टाना भगतों को ट्रैक्टर सहित अन्य सामान दिए गए. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभान्वित लाभुकों के बीच कार्यक्रम आयोजित करते हुए गृह प्रवेश भी कराया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारियों और लाभुकों की उपस्थिति रही.

ये भी पढ़ें- झारखंड के राजनीतिक विवादों पर बोलने से वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और सांसद का किनारा, दोनों ने की हेमंत सरकार की तारीफ


टाना भगतों के बीच ट्रैक्टर का हुआ वितरण
कार्यक्रम में झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने टाना भगतों के बीच ट्रैक्टर और बीज का वितरण किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों का गृह प्रवेश भी कराया गया. लाभुकों ने कलश लेकर गृह प्रवेश की परंपरा पूरी की. इससे पहले नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री और सांसद के आगमन पर पारंपरिक रूप से उनका स्वागत किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे टाना भगत और दूसरे लाभुकों के बीच ट्रैक्टर, धान, मक्का का बीज आदि का वितरण किया गया.

देखें पूरी खबर

आत्मनिर्भर हो सकें टाना भगत

कार्यक्रम में मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि इससे पहले टाना भगतों के बीच ट्रैक्टर का वितरण कभी नहीं हुआ था. वर्तमान सरकार सभी समाज के लिए समान रूप से काम कर रही है. टाना भगतों की आर्थिक स्थिति में सुधार को लेकर सरकार की ओर से उन्हें कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर दिया जा रहा है. इसके अलावा बीज का वितरण भी किया जा रहा है. जिससे कि खेती कार्य करते हुए टाना भगत आत्मनिर्भर हो सकें. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने भी परिसंपत्ति का वितरण किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही. कृषि विभाग और आत्मा की ओर से भी आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया है.

Last Updated : Jun 29, 2021, 9:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.