ETV Bharat / state

लोहरदगा में खेती की जुताई करने के समय पलटा ट्रैक्टर, अस्पताल ले जाते समय चालक ने तोड़ा दम - खेती

लोहरदगा में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई. चालक अपने ही खेत में जुताई कर रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. स्थानीय लोग जब तक घायल चालक को लेकर अस्पताल तक पहुंचते, तब तक चालक की मौत हो चुकी थी.

tractor driver died while going to the hospital in lohardaga
अस्पताल ले जाते समय चालक ने तोड़ा दम
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 6:55 PM IST

लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के मुर्की गांव में गुरूवार को खेत में ट्रैक्टर से जुताई करने के दौरान ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. लॉकडाउन के दौरान कृषि कार्य में छूट मिलने के बाद ट्रैक्टर चालक अपने खेतों की जुताई कर रहा था. मामले की सूचना मिलने पर सेन्हा थाना पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

देखें पूरी खबर

शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि सेन्हा थाना क्षेत्र के नौदी कोयनार टोली गांव निवासी छोटना उरांव का पुत्र ललित उरांव ट्रैक्टर लेकर अपने खेतों में जुताई का काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक से ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर पलट गया. इससे ट्रैक्टर के नीचे दबकर ललित गंभीर रूप से घायल हो गया. ललित को किसी प्रकार से ट्रैक्टर के नीचे से निकाल कर सेन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जा रहा था, रास्ते में ही ललित की मौत हो गई.

लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के मुर्की गांव में गुरूवार को खेत में ट्रैक्टर से जुताई करने के दौरान ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. लॉकडाउन के दौरान कृषि कार्य में छूट मिलने के बाद ट्रैक्टर चालक अपने खेतों की जुताई कर रहा था. मामले की सूचना मिलने पर सेन्हा थाना पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

देखें पूरी खबर

शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि सेन्हा थाना क्षेत्र के नौदी कोयनार टोली गांव निवासी छोटना उरांव का पुत्र ललित उरांव ट्रैक्टर लेकर अपने खेतों में जुताई का काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक से ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर पलट गया. इससे ट्रैक्टर के नीचे दबकर ललित गंभीर रूप से घायल हो गया. ललित को किसी प्रकार से ट्रैक्टर के नीचे से निकाल कर सेन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जा रहा था, रास्ते में ही ललित की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.