ETV Bharat / state

दशम और हिरनी फॉल पर्यटकों का पसंदीदा स्थल, पर्यटक मित्र के भरोसे रहती है सुरक्षा व्यवस्था - DASSAM WATER FALLS IN KHUNTI

दशम वाटरफॉल लोगों को जन्नत जैसा नजारा पेश करता है. इस फॉल को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहां आते हैं.

DASSAM WATER FALLS IN KHUNTI
दशम वाटरफॉल लोगों को कर रहा आकर्षित (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 1, 2025, 5:57 PM IST

खूंटी: राज्य की राजधानी से 45 किमी दूर बुंडू प्रखंड क्षेत्र का दशम फॉल लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. यहां की खूबसूरत वादियों को देखने के लिए राज्य के बाहर से पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचने लगे हैं. 144 फीट ऊंचाई से गिरता झरना और घने जंगलों में चिड़ियों का चहचहाना, पर्यटकों को लुभा रहा है.

कोलकाता समेत अन्य जगहों से पहुंचे पर्यटकों ने बताया कि दशम फॉल की खूबसूरती देखने लायक है. यहां 144 फीट ऊंचाई से गिरते हुए पानी का दीदार करते हुए उसकी खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं. पर्यटक कहते हैं कि 144 फीट की ऊंचाई से गिरता हुआ पानी, दशम फॉल का नजारा प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लगा देता है.

दशम वाटरफॉल लोगों को कर रहा आकर्षित (Etv Bharat)

पर्यटकों का मानना है कि यहां की प्राकृतिक सुदंरता को देखकर जन्नत का अनुभव होता है. यहां बने व्यू-पॉइंट से दशम फॉल की सुंदरता देखकर पर्यटक देर शाम तक रुकते हैं और खूब मस्ती करते हैं. पेड़ पौधों के बीच चट्टानों से होकर पानी में हाई-प्रेशर के साथ जल का बहाव सुखद अनुभूति देता है.

रांची से लगभग 45 किमी की दूरी पर यह दशम फॉल है, जबकि खूंटी जिले से यह सटा हुआ है. नए साल की शुरुआत से ही पर्यटकों का आना जाना शुरू हो जाता है. यहां बहने वाली नदी और चट्टानों को चीर कर निकलने वाले झरने के पानी से पर्यटक नहाते हैं. कई बार हादसे भी हुए हैं लेकिन नए साल में स्थानीय स्तर पर तैयारी की गई है, ताकि पर्यटक गहरे पानी की तरफ न जाएं और किसी तरह का कोई हादसा न हो. हालांकि पर्यटक मित्रों ने बताया कि यहां पर पानी पीने की व्यवस्था नहीं है और शौचालय भी नहीं है, जिसके कारण लोगों को परेशानी होती है. पर्यटक मित्रों ने प्रशासन से व्यवस्था सुधारने की अपील की है.

खूंटी से सटे चाईबासा जिले के बंदगांव प्रखंड स्थित है हिरनी जलप्रपात. रांची से लगभग 75 किमी और खूंटी से लगभग 35 किमी दूर पर यह वाटर फॉल स्थित है. फॉल की प्राकृतिक सुंदरता लोगों को काफी दूर-दूर से से खींचकर ले आती है. यहां मनभावन नजारे के बीच पिकनिक मनाने का मजा ही कुछ और है. लोग नए साल पर यहां अपने परिवार और दोस्तों के साथ आते हैं. पहाड़ियों के बीच गिरता झरना और हरे भरे पेड़-पौधों के बीच पिकनिक का आनंद कई गुना बढ़ जाता है.

यह फॉल पश्चिम सिंहभूम के बंदगांव प्रखंड में स्थित है. यहां पर झरने का पानी 300 फीट की ऊंचाई से गिरता है. झारखंड के विभिन्न जिलों तथा दूसरे राज्यों से पहुंचे पर्यटकों को यहां का नजारा जन्नत से कम नहीं लगा. पर्यटकों ने कहा कि यहां नजदीक से गिरते झरने को देखा जा सकता है. पर्यटकों ने कहा कि दशम फॉल और हिरनी फॉल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं और पर्यटक मित्र उन्हें पूरा सहयोग करते हैं.

भारी बारिश में दशम फॉल की बढ़ी खूबसूरती, उमड़ी सैलानियों की भीड़ - दशम फाॅल

रांची के दशम फॉल में डूबने से पटना के युवक की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा - youth from Patna died in ranchi

नहाने के दौरान दो सगी बहनों की डूबने से मौत, एक को बचाने में दूसरी की भी गई जान

खूंटी: राज्य की राजधानी से 45 किमी दूर बुंडू प्रखंड क्षेत्र का दशम फॉल लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. यहां की खूबसूरत वादियों को देखने के लिए राज्य के बाहर से पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचने लगे हैं. 144 फीट ऊंचाई से गिरता झरना और घने जंगलों में चिड़ियों का चहचहाना, पर्यटकों को लुभा रहा है.

कोलकाता समेत अन्य जगहों से पहुंचे पर्यटकों ने बताया कि दशम फॉल की खूबसूरती देखने लायक है. यहां 144 फीट ऊंचाई से गिरते हुए पानी का दीदार करते हुए उसकी खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं. पर्यटक कहते हैं कि 144 फीट की ऊंचाई से गिरता हुआ पानी, दशम फॉल का नजारा प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लगा देता है.

दशम वाटरफॉल लोगों को कर रहा आकर्षित (Etv Bharat)

पर्यटकों का मानना है कि यहां की प्राकृतिक सुदंरता को देखकर जन्नत का अनुभव होता है. यहां बने व्यू-पॉइंट से दशम फॉल की सुंदरता देखकर पर्यटक देर शाम तक रुकते हैं और खूब मस्ती करते हैं. पेड़ पौधों के बीच चट्टानों से होकर पानी में हाई-प्रेशर के साथ जल का बहाव सुखद अनुभूति देता है.

रांची से लगभग 45 किमी की दूरी पर यह दशम फॉल है, जबकि खूंटी जिले से यह सटा हुआ है. नए साल की शुरुआत से ही पर्यटकों का आना जाना शुरू हो जाता है. यहां बहने वाली नदी और चट्टानों को चीर कर निकलने वाले झरने के पानी से पर्यटक नहाते हैं. कई बार हादसे भी हुए हैं लेकिन नए साल में स्थानीय स्तर पर तैयारी की गई है, ताकि पर्यटक गहरे पानी की तरफ न जाएं और किसी तरह का कोई हादसा न हो. हालांकि पर्यटक मित्रों ने बताया कि यहां पर पानी पीने की व्यवस्था नहीं है और शौचालय भी नहीं है, जिसके कारण लोगों को परेशानी होती है. पर्यटक मित्रों ने प्रशासन से व्यवस्था सुधारने की अपील की है.

खूंटी से सटे चाईबासा जिले के बंदगांव प्रखंड स्थित है हिरनी जलप्रपात. रांची से लगभग 75 किमी और खूंटी से लगभग 35 किमी दूर पर यह वाटर फॉल स्थित है. फॉल की प्राकृतिक सुंदरता लोगों को काफी दूर-दूर से से खींचकर ले आती है. यहां मनभावन नजारे के बीच पिकनिक मनाने का मजा ही कुछ और है. लोग नए साल पर यहां अपने परिवार और दोस्तों के साथ आते हैं. पहाड़ियों के बीच गिरता झरना और हरे भरे पेड़-पौधों के बीच पिकनिक का आनंद कई गुना बढ़ जाता है.

यह फॉल पश्चिम सिंहभूम के बंदगांव प्रखंड में स्थित है. यहां पर झरने का पानी 300 फीट की ऊंचाई से गिरता है. झारखंड के विभिन्न जिलों तथा दूसरे राज्यों से पहुंचे पर्यटकों को यहां का नजारा जन्नत से कम नहीं लगा. पर्यटकों ने कहा कि यहां नजदीक से गिरते झरने को देखा जा सकता है. पर्यटकों ने कहा कि दशम फॉल और हिरनी फॉल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं और पर्यटक मित्र उन्हें पूरा सहयोग करते हैं.

भारी बारिश में दशम फॉल की बढ़ी खूबसूरती, उमड़ी सैलानियों की भीड़ - दशम फाॅल

रांची के दशम फॉल में डूबने से पटना के युवक की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा - youth from Patna died in ranchi

नहाने के दौरान दो सगी बहनों की डूबने से मौत, एक को बचाने में दूसरी की भी गई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.