रामगढ़: नए साल के पहले दिन की शुरुआत पूजा-अर्चना के साथ करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु रामगढ़ जिले के रजरप्पा स्थित देश के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे. साल के पहले दिन मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, रामगढ़ डीसी चंदन कुमार, पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार, रामगढ़ एसपी अजय कुमार समेत कई वरीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों ने भी माता के दरबार में माथा टेका और मां का आशीर्वाद लिया.
हजारीबाग क्षेत्र के नव पदस्थापित डीआईजी संजीव कुमार ने भी माता के दरबार में मत्था टेका और मां से आशीर्वाद लिया और फिर पदभार ग्रहण करने के लिए हजारीबाग रवाना हो गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि रामगढ़ एसपी हमारे साथ हैं, मां के आशीर्वाद से क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए सभी मिलकर काम करेंगे. विधि व्यवस्था स्थापित करने के लिए जो व्यवस्थाएं हैं, उसके तहत काम किया जाएगा.
मंदिर के वरिष्ठ पुजारी सुबोध पंडा ने बताया कि सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. श्रद्धालु साल के पहले दिन मां की पूजा कर अपने साल की शुरुआत कर रहे हैं और मां से आशीर्वाद ले रहे हैं. झारखंड व आसपास के इलाकों से श्रद्धालु यहां पहुंचकर अपनी मनोकामना मांग रहे हैं और मां की पूजा कर रहे हैं. इतना ही नहीं, भक्ति के साथ-साथ लोग यहां के मनोरम दृश्य का भी आनंद उठा रहे हैं और दामोदर भैरवी नदी के संगम पर अपने परिवार के साथ मौज-मस्ती और पिकनिक मना रहे हैं.
प्रकृति की गोद में बसे मां के प्रांगण के आसपास विभिन्न पिकनिक स्पॉट हैं, जहां श्रद्धालु पिकनिक मनाते और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते देखे गए. मां छिन्नमस्तिका मंदिर में साल के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रामगढ़ जिले के पुलिस कप्तान मोर्चा संभाले हुए थे. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो और वे आसानी से मां का दर्शन कर सकें, इसके लिए मंदिर परिषर में जिला पुलिस पदाधिकारी और जवान बड़ी संख्या में मौजूद रहे. श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ख्याल मंदिर न्यास समिति द्वारा रखा गया.
यह भी पढ़ें:
नववर्ष 2025 के पहले दिन बाबा बासुकीनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
नए साल पर जामताड़ा जश्न में डूबा, पर्यटन स्थलों के अलावा मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
खूंटी में नए साल के मौके पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, की खुशहाली की प्रार्थना