ETV Bharat / state

लोहरदगा में चोरों के हौसले बुलंद, जिला कोषागार कार्यालय में की चोरी की कोशिश

लोहरदगा में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वो अब जिला कोषागार कार्यालय में भी चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश करने लगे. हालांकि चोर घटना को अंजाम देने में सफल नहीं हो सके. वहीं इस घटना के बाद से पुलिस की नींद उड़ गई है.

Thieves tried to steal in District Treasury Office
जिला कोषागार कार्यालय में चोरी के प्रयास
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 3:14 PM IST

लोहरदगा: जिले के जिस परिसर में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, एएसपी अभियान सहित तमाम बड़े सरकारी कार्यालय हैं, वहां पर चोरों घटना को अंजाम देने की कोशिश की. इस घटना से पुलिस-प्रशासन के होश उड़ गए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच की. इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

इसे भी पढे़ं: CID में तैनात पुलिसकर्मी नंदेश्वर ठाकुर के घर लाखों की चोरी, बंद मकान देख बनाया निशाना



लोहरदगा में चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती दी है. उपायुक्त कार्यालय परिसर में स्थित जिला कोषागार कार्यालय में चोरी का प्रयास किया. हालांकि चोर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. चोरों ने जिला कोषागार कार्यालय का दरवाजा जरूर तोड़ा. लेकिन दरवाजे के अंदर अलमीरा रखे होने की वजह से चोर अंदर नहीं घुस सके.

चोरों ने कई सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा

घटना को अंजाम देने से पहले चोरों ने जिला कोषागार कार्यालय के ठीक बगल में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा के बाहर स्थित कई सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए. सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. उपायुक्त कार्यालय परिसर में कई सरकारी दफ्तर हैं. इसी परिसर में पुलिस के कई वरीय पदाधिकारियों के भी कार्यालय हैं.

लोहरदगा: जिले के जिस परिसर में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, एएसपी अभियान सहित तमाम बड़े सरकारी कार्यालय हैं, वहां पर चोरों घटना को अंजाम देने की कोशिश की. इस घटना से पुलिस-प्रशासन के होश उड़ गए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच की. इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

इसे भी पढे़ं: CID में तैनात पुलिसकर्मी नंदेश्वर ठाकुर के घर लाखों की चोरी, बंद मकान देख बनाया निशाना



लोहरदगा में चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती दी है. उपायुक्त कार्यालय परिसर में स्थित जिला कोषागार कार्यालय में चोरी का प्रयास किया. हालांकि चोर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. चोरों ने जिला कोषागार कार्यालय का दरवाजा जरूर तोड़ा. लेकिन दरवाजे के अंदर अलमीरा रखे होने की वजह से चोर अंदर नहीं घुस सके.

चोरों ने कई सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा

घटना को अंजाम देने से पहले चोरों ने जिला कोषागार कार्यालय के ठीक बगल में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा के बाहर स्थित कई सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए. सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. उपायुक्त कार्यालय परिसर में कई सरकारी दफ्तर हैं. इसी परिसर में पुलिस के कई वरीय पदाधिकारियों के भी कार्यालय हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.