लोहरदगा : जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए जिला प्रशासन कई महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है. लोहरदगा मंडल के जेल में बंद विचाराधीन कैदियों के बीच भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने अहम कदम उठाया है. अब संक्रमित कैदियों को अलग अस्थाई जेल में रखने का फैसला लिया है. इसके लिए जवाहर नवोदय विद्यालय भवन का चयन किया गया है.
ये भी पढ़े- लोहरदगा में कोरोना का कहर जारी, एक महीने में 53 लोगों की मौत
जवाहर नवोदय विद्यालय में रखे जाएंगे कैदी
कई विचाराधीन कैदियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से दूसरे विचाराधीन कैदियों में भी संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने संक्रमित कैदियों को अलग रखने का निर्णय लिया है. इसके लिए लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना में आवासीय विद्यालय भवन में कैदियों के लिए अस्थाई जेल बनाई जा रही है. जहां पर कैदियों को क्वारेंटाइन किया जाएगा. जो कैदी संक्रमित पाए जाएंगे, उन्हें इस विद्यालय भवन में रखा जाएगा. कैदियों के ठीक होने के बाद वापस उन्हें जेल भेज दिया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों की टीम ने विद्यालय भवन का निरीक्षण भी किया है.
स्कूल प्रशासन को दिए गए जरूरी निर्देश
स्कूल का निरिक्षण करने के बाद स्कूल प्रशासन को अधिकारियों ने कई जरूरी निर्देश भी दिए है. ताकि कैदियों की देख-रेख ठीक से हो सके. बता दें कि कुल 48 बेड का यहां अस्थाई जेल बनाया जा रहा है. सुरक्षा के अहम बिंदुओं की समीक्षा भी की गई है.