लोहरदगा: जिले में एकमात्र बलदेव साहू महाविद्यालय मंगलवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. महाविद्यालय की एक छात्रा के साथ महाविद्यालय के उर्दू गेस्ट टीचर द्वारा छेड़खानी किए जाने के आरोप के बाद महाविद्यालय में आरोपी शिक्षक रांची जिले के इटकी निवासी जुबेर अहमद के साथ जमकर मारपीट की गई.
महाविद्यालय परिसर पुलिस छावनी में तब्दील
हालात ऐसे हो गए कि महाविद्यालय प्रबंधन को पुलिस प्रशासन को सूचना देनी पड़ी. इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई. आरोपी को कॉलेज से बाहर निकालने को लेकर पुलिस प्रशासन को 4 घंटे से भी ज्यादा समय लग गया. पूरा महाविद्यालय परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था.
छेड़खानी का आरोप
बताया जा रहा है कि जुबेर अहमद बीएस कॉलेज में उर्दू के गेस्ट टीचर हैं. उन्हें घंटी आधारित भुगतान किया जाता है. छात्राओं का कहना है कि जुबेर अहमद अक्सर उनके साथ छेड़खानी किया करते थे. मंगलवार को भी वह छेड़खानी कर रहे थे. जब छात्राओं ने इसका विरोध किया तो शिक्षक आरोप से पीछे हटने लगे.
शिक्षक की जमकर पिटाई
छात्राओं ने इसकी शिकायत बीएस कॉलेज महाविद्यालय के प्राचार्य जॉर्ज कुजूर से की. इसके बाद छात्राएं शोर मचाते हुए प्राचार्य के कार्यालय में पहुंच गई. जहां आरोपी खुद को घिरता हुआ देखकर ग्लास फोड़कर धारदार हथियार के रूप में लेकर उसे खड़ा हो गया. उसने विद्यार्थियों को ललकारने की कोशिश भी की. यह देखकर विद्यार्थी और भी आक्रोशित हो गए. इसके बाद आरोपी शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी.
ये भी पढ़ें- पलामू में तीन हाइवे लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, लूटे गए समान बरामद
पुलिस कर रही जांच
इस घटना के बाद कॉलेज में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई थी. हालांकि आरोपी शिक्षक अपने ऊपर लगाए गए आरोप को साजिश बता रहा है. उनका कहना है कि उसके खिलाफ साजिश की जा रही थी. अब पुलिस प्रशासन मामले में जांच के साथ-साथ कार्रवाई में जुट गई है.