रांची/हैदराबाद: लोहरदगा के रण में कांग्रेस ने इसबार नए उम्मीदवार पर दांव खेला है. पार्टी ने मौजूदा विधायक सुखदेव भगत को अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी को उम्मीद है कि सुखदेव इसबार बीजेपी के विजय रथ को रोक देंगे.
लोहरदगा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हैं सुखदेव भगत. सुखदेव भगत लोहरदगा के नदिया गांव के रहने वाले हैं. प्रशासनिक सेवा छोड़कर वो राजनीति में आए. 2005 में वो लोहरदगा से कांग्रेस की टिकट पर विधायक बने. 2009 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2013 में वो झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष बने. 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्हें एकबार फिर हार का मुंह देखना पड़ा. 2015 में लोहरदगा में हुए उपचुनाव में उन्हें जीत मिली.