लोहरदगा: भारतीय जनता पार्टी के लोहरदगा लोकसभा सीट से प्रत्याशी सुदर्शन भगत ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे.
गुमला में मुख्यमंत्री रघुवर दास की उपस्थिति में सुदर्शन भगत ने नामांकन पत्र दाखिल किया. मुख्यमंत्री रघुवर दास, भाजपा के कद्दावर नेता और प्रभारी मंगल पांडे, दीपक प्रकाश सहित कई बड़े नेताओं के नामांकन कार्यक्रम में पहुंचने से सुदर्शन भगत का कद और भी बढ़ गया है.
रघुवर दास ने सुदर्शन भगत के नामांकन कार्यक्रम में पहुंचकर सुदर्शन भगत को और भी प्रभावी बना दिया है. अब कहा जा रहा है कि झारखंड में लोकसभा चुनाव की राजनीति लोहरदगा लोकसभा सीट बेहद खास हो गई है.