लोहरदगा: रविवार की शाम हुए सांप्रदायिक हिंसा की घटना के बाद सोमवार को शहर पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है. शहर के हर एक गली मोहल्ले और चौक चौराहों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. रैपिड एक्शन फोर्स सहित तमाम पुलिस बल अलग-अलग स्थानों पर प्रनियुक्त किए गए हैं, ताकि किसी स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था में चुक नहीं हो सके. इसको लेकर प्रशासन की ओर से भी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही गयी है.
यह भी पढ़ेंःलोहरदगा में इंटरनेट सेवा बंद, अतिरिक्त बल की तैनाती
रांची रेंज डीआईजी अनीश गुप्ता (DIG Anish Gupta) ने कहा कि इस घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस प्रशासन सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों पर पैनी नजर रखे हुए है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल का निरीक्षण किया है, आसपास के लोगों से बात की गयी है. उन्होंने कहा कि भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती इलाके में की गई है. घटनास्थल और उसके आसपास के इलाकों के अलावा लोहरदगा जिला के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है. उन्होंने कहा कि अतिरिक्त आईपीएस अधिकारी, डीएसपी, पुलिस निरीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो विधि व्यवस्था को संभाल रहे हैं.
डीआईजी ने कहा कि सभी क्षेत्रों पर पुलिस प्रशासन निगरानी कर रही है. दोबारा ऐसी घटना नहीं हो. इसको लेकर दोषियों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जिसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम करने को लेकर दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठक भी की है, ताकि शीघ्र माहौल को शांत किया जा सके.