ETV Bharat / state

लोहरदगा: सड़कों पर पुलिस का सख्त पहरा, घरों से बाहर निकलने पर ई-पास जरूरी - ई-पास

राज्य सरकार के निर्देशों के अनुपालन को लेकर लोहरदगा में पुलिस-प्रशासन की टीम सक्रिय है. मंगलवार को दिनभर जिले की सड़कों पर पुलिस प्रशासन का पहरा रहा. अगर कोई घर से बाहर निकला तो उसके ई-पास की जांच की गई.

Police vigilant on streets, e-pass required when exiting homes in lohardaga
लोहरदगा: सड़कों पर पुलिस का सख्त पहरा, घरों से बाहर निकलने पर ई-पास जरूरी
author img

By

Published : May 19, 2021, 9:06 AM IST

लोहरदगा: नियमों के अनुपालन को लेकर पुलिस-प्रशासन के वरीय पदाधिकारी सड़कों पर खुद ही सक्रिय नजर आ रहे हैं. अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल और एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल की टीम के साथ जिले के अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए सख्त निर्देश दे रहे हैं. बिना ई-पास के कोई वाहन का परिचालन करते हुए पकड़ा जा रहा है, तो उस पर जुर्माना लगाया जा रहा है और अन्य कार्रवाई की जा रही है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- रांची: ई-पास नहीं होने पर पुलिस ने काटे चालान, बिजलीकर्मियों में आक्रोश, कहा- पहचान पत्र को ही ई- पास माने प्रशासन

एसडीओ और एसडीपीओ खुद संभाल रहे हैं मोर्चा

बता दें कि लोहरदगा में अब तक कई लोगों के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई हो चुकी है. गैर जरूरी दुकानों के खोले जाने पर भी प्रशासन की टीम कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा जो दुकानदार बिना अनुमति के दुकान खोलते हुए पाए जा रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. कई दुकानों को सील करने की कार्रवाई लोहरदगा में की गई है. लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया है. शहरी क्षेत्र में लगभग हर चौराहे पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर है. गैर जरूरी काम से बाहर निकलने वाले लोगों को प्रशासनिक कार्रवाई झेलनी पड़ रही है. पुलिस-प्रशासन की तगड़ी व्यवस्था की वजह से काफी कम संख्या में ही लोग घर से बाहर नजर आ रहे हैं. बिना ई-पास के घर से बाहर वाहन लेकर निकलने वाले लोगों को जुर्माना भी लगाया गया है. एसडीपीओ और एसडीओ खुद पुलिस बल की टीम के साथ पूरे जिले में अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए नियमों का सख्ती से पालन करा रहे हैं.

लोहरदगा: नियमों के अनुपालन को लेकर पुलिस-प्रशासन के वरीय पदाधिकारी सड़कों पर खुद ही सक्रिय नजर आ रहे हैं. अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल और एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल की टीम के साथ जिले के अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए सख्त निर्देश दे रहे हैं. बिना ई-पास के कोई वाहन का परिचालन करते हुए पकड़ा जा रहा है, तो उस पर जुर्माना लगाया जा रहा है और अन्य कार्रवाई की जा रही है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- रांची: ई-पास नहीं होने पर पुलिस ने काटे चालान, बिजलीकर्मियों में आक्रोश, कहा- पहचान पत्र को ही ई- पास माने प्रशासन

एसडीओ और एसडीपीओ खुद संभाल रहे हैं मोर्चा

बता दें कि लोहरदगा में अब तक कई लोगों के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई हो चुकी है. गैर जरूरी दुकानों के खोले जाने पर भी प्रशासन की टीम कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा जो दुकानदार बिना अनुमति के दुकान खोलते हुए पाए जा रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. कई दुकानों को सील करने की कार्रवाई लोहरदगा में की गई है. लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया है. शहरी क्षेत्र में लगभग हर चौराहे पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर है. गैर जरूरी काम से बाहर निकलने वाले लोगों को प्रशासनिक कार्रवाई झेलनी पड़ रही है. पुलिस-प्रशासन की तगड़ी व्यवस्था की वजह से काफी कम संख्या में ही लोग घर से बाहर नजर आ रहे हैं. बिना ई-पास के घर से बाहर वाहन लेकर निकलने वाले लोगों को जुर्माना भी लगाया गया है. एसडीपीओ और एसडीओ खुद पुलिस बल की टीम के साथ पूरे जिले में अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए नियमों का सख्ती से पालन करा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.