लोहरदगा: जैसे-जैसे अयोध्या में श्रीराम का मंदिर पूर्ण होता जा रहा है. भगवान श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का समय निकट आ रहा है. वैसे-वैसे राम भक्तों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है. लोहरदगा में शहर से लेकर गांव की गलियां तक जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारे से गूंज रही हैं. क्या पुरुष, क्या महिलाएं, क्या बच्चे, क्या किशोर सभी भगवान श्री राम की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. अलग-अलग क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली जा रही है. अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत के साथ कलश यात्रा निकाल कर लोगों को भगवान श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के बारे में जानकारी दी जा रही है.
1 से 15 जनवरी तक चलेगा अभियान: अयोध्या में बहुप्रतीक्षित भगवान श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राम भक्तों और श्रद्धालुओं को आमंत्रित करने को लेकर जिम्मेदारी ली है. लोहरदगा जिले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता एक-एक क्षेत्र में शोभायात्रा के माध्यम से लोगों को जागृत कर रहे हैं.
अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र का वितरण आगामी 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक किया जाएगा. इस दौरान लोहरदगा जिले के लगभग एक लाख परिवारों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इन परिवारों तक पहुंचकर आमंत्रण पत्र दिया जाएगा. साथ ही यह भी कहा जाएगा कि जो लोग 22 जनवरी को अयोध्या ना जा पाएं, वह स्थानीय तौर पर मंदिर और घर में पूजा अर्चना करें. भव्य आरती करें, प्रसाद वितरण करें और अपने-अपने घरों में संध्या काल में दीप जलाएं.
राम भक्तों को अयोध्या आने का आमंत्रण देने के साथ-साथ उनके बीच अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत का वितरण भी किया जाएगा. मर्यादा पुरुषोत्तम भारत भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण का सपना संजोए हुए राम भक्तों के लिए यह अवसर खुशियां लेकर आया है. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता एक-एक क्षेत्र में जाकर लोगों को अनुष्ठान की जानकारी दे रहे हैं. भव्यता के साथ शोभायात्रा निकाली जा रही है. ढोल, नगाड़ा, बाजा बज रहा है.
ये भी पढ़ें-
साइकिल से अयोध्या की यात्रा पर निकले तीन युवक पहुंचे दुमका, स्थानीय लोगों ने किया जोरदार स्वागत
राम मंदिर में पूजित अक्षत कलश लेकर रांची पहुंचे विहिप कार्यकर्ता, पूरे राज्य का करेंगे भ्रमण