ETV Bharat / state

जय श्रीराम के जयकारे से गूंज रहा शहर से लेकर गांव, 1 से 15 जनवरी तक चलेगा विशेष अभियान - अयोध्या का अक्षत वितरण

Invitation for inauguration of Ram temple in Lohardaga. अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर पूरे देश में तैयारी चल रही है. उत्साह लोहरदगा में भी नजर आ रहा है. जय श्रीराम के जयकारे से पूरा वातावरण गूंज रहा है. राम भक्त एक-एक क्षेत्र में जाकर लोगों को प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की जानकारी दे रहे हैं. अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत के साथ कलश यात्रा निकाली जा रही है. आगामी 1 जनवरी से 15 जनवरी तक आमंत्रण पत्र और पूजित अक्षत का वितरण किया जाएगा. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है.

Invitation for inauguration of Ram temple in Lohardaga
Invitation for inauguration of Ram temple in Lohardaga
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 27, 2023, 5:48 PM IST

Updated : Dec 27, 2023, 6:58 PM IST

लोहरदगा में राम मंदिर उद्घाटन को लेकर उत्साह

लोहरदगा: जैसे-जैसे अयोध्या में श्रीराम का मंदिर पूर्ण होता जा रहा है. भगवान श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का समय निकट आ रहा है. वैसे-वैसे राम भक्तों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है. लोहरदगा में शहर से लेकर गांव की गलियां तक जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारे से गूंज रही हैं. क्या पुरुष, क्या महिलाएं, क्या बच्चे, क्या किशोर सभी भगवान श्री राम की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. अलग-अलग क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली जा रही है. अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत के साथ कलश यात्रा निकाल कर लोगों को भगवान श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के बारे में जानकारी दी जा रही है.

1 से 15 जनवरी तक चलेगा अभियान: अयोध्या में बहुप्रतीक्षित भगवान श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राम भक्तों और श्रद्धालुओं को आमंत्रित करने को लेकर जिम्मेदारी ली है. लोहरदगा जिले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता एक-एक क्षेत्र में शोभायात्रा के माध्यम से लोगों को जागृत कर रहे हैं.

अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र का वितरण आगामी 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक किया जाएगा. इस दौरान लोहरदगा जिले के लगभग एक लाख परिवारों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इन परिवारों तक पहुंचकर आमंत्रण पत्र दिया जाएगा. साथ ही यह भी कहा जाएगा कि जो लोग 22 जनवरी को अयोध्या ना जा पाएं, वह स्थानीय तौर पर मंदिर और घर में पूजा अर्चना करें. भव्य आरती करें, प्रसाद वितरण करें और अपने-अपने घरों में संध्या काल में दीप जलाएं.

राम भक्तों को अयोध्या आने का आमंत्रण देने के साथ-साथ उनके बीच अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत का वितरण भी किया जाएगा. मर्यादा पुरुषोत्तम भारत भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण का सपना संजोए हुए राम भक्तों के लिए यह अवसर खुशियां लेकर आया है. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता एक-एक क्षेत्र में जाकर लोगों को अनुष्ठान की जानकारी दे रहे हैं. भव्यता के साथ शोभायात्रा निकाली जा रही है. ढोल, नगाड़ा, बाजा बज रहा है.

ये भी पढ़ें-

साइकिल से अयोध्या की यात्रा पर निकले तीन युवक पहुंचे दुमका, स्थानीय लोगों ने किया जोरदार स्वागत

राम मंदिर में पूजित अक्षत कलश लेकर रांची पहुंचे विहिप कार्यकर्ता, पूरे राज्य का करेंगे भ्रमण

लोहरदगा में राम मंदिर उद्घाटन को लेकर उत्साह

लोहरदगा: जैसे-जैसे अयोध्या में श्रीराम का मंदिर पूर्ण होता जा रहा है. भगवान श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का समय निकट आ रहा है. वैसे-वैसे राम भक्तों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है. लोहरदगा में शहर से लेकर गांव की गलियां तक जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारे से गूंज रही हैं. क्या पुरुष, क्या महिलाएं, क्या बच्चे, क्या किशोर सभी भगवान श्री राम की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. अलग-अलग क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली जा रही है. अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत के साथ कलश यात्रा निकाल कर लोगों को भगवान श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के बारे में जानकारी दी जा रही है.

1 से 15 जनवरी तक चलेगा अभियान: अयोध्या में बहुप्रतीक्षित भगवान श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राम भक्तों और श्रद्धालुओं को आमंत्रित करने को लेकर जिम्मेदारी ली है. लोहरदगा जिले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता एक-एक क्षेत्र में शोभायात्रा के माध्यम से लोगों को जागृत कर रहे हैं.

अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र का वितरण आगामी 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक किया जाएगा. इस दौरान लोहरदगा जिले के लगभग एक लाख परिवारों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इन परिवारों तक पहुंचकर आमंत्रण पत्र दिया जाएगा. साथ ही यह भी कहा जाएगा कि जो लोग 22 जनवरी को अयोध्या ना जा पाएं, वह स्थानीय तौर पर मंदिर और घर में पूजा अर्चना करें. भव्य आरती करें, प्रसाद वितरण करें और अपने-अपने घरों में संध्या काल में दीप जलाएं.

राम भक्तों को अयोध्या आने का आमंत्रण देने के साथ-साथ उनके बीच अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत का वितरण भी किया जाएगा. मर्यादा पुरुषोत्तम भारत भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण का सपना संजोए हुए राम भक्तों के लिए यह अवसर खुशियां लेकर आया है. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता एक-एक क्षेत्र में जाकर लोगों को अनुष्ठान की जानकारी दे रहे हैं. भव्यता के साथ शोभायात्रा निकाली जा रही है. ढोल, नगाड़ा, बाजा बज रहा है.

ये भी पढ़ें-

साइकिल से अयोध्या की यात्रा पर निकले तीन युवक पहुंचे दुमका, स्थानीय लोगों ने किया जोरदार स्वागत

राम मंदिर में पूजित अक्षत कलश लेकर रांची पहुंचे विहिप कार्यकर्ता, पूरे राज्य का करेंगे भ्रमण

Last Updated : Dec 27, 2023, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.