लोहरदगा: कोरोना संक्रमण का असर आम जनजीवन के साथ-साथ सरकारी व्यवस्था पर भी साफ तौर पर पड़ने लगा है. तीन प्रखंड के कार्यालय में ताला लटक गया है. जिले के किस्को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय, सदर प्रखंड कार्यालय और सेन्हा प्रखंड कार्यालय में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.
72 घंटे के लिए कार्यालय किया गया बंद
किस्को प्रखंड कार्यालय के तीन कर्मचारी संक्रमित मिले हैं. सेन्हा प्रखंड कार्यालय का एक और सदर प्रखंड कार्यालय का एक कर्मचारी संक्रमित पाया गया है. संक्रमित मरीजों का मामला सामने आने के बाद एहतियातन कम से कम 72 घंटे के लिए कार्यालय को बंद कर दिया गया है. पदाधिकारी और कर्मचारी वर्क एट होम में चले गए हैं.
संक्रमित लोगों की संख्या पहुंची 349
जिले में काफी तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. देखते ही देखते जिले में कुल 349 संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं. हालांकि स्वस्थ होने के बाद 238 संक्रमित मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बावजूद इसके अभी काफी संख्या में संक्रमित मरीज विभिन्न कोविड-19 में भर्ती हैं.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग: फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभांरभ, 1.77,580 लोगों तक दवा पहुंचाने का लक्ष्य
6 नए कोरोना पॉजिटिव केस
जिले में मंगलवार को भी छह नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसमें 3 पुरुष और 3 महिलाएं हैं. इसी के साथ मंगलवार को कोविड सेंटर से 14 लोगों को स्वस्थ होने के बाद और उनकी कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद छुट्टी दे दी गई है. सरकारी कर्मचारी और पदाधिकारियों के संक्रमित पाया जाने की वजह से एक प्रकार का दहशत का माहौल देखा जा रहा है. जिले में स्वास्थ्य विभाग, प्रखंड प्रशासन, व्यवसायी, डॉक्टर, शिक्षा विभाग से जुड़े लोग, कोरोना जांच केंद्र का लैब असिस्टेंट भी संक्रमित मिल चुके हैं.
ऐसे में जिले में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. संक्रमण के मामले बढ़ने की वजह से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. शहर के कई इलाके अभी कंटेनमेंट जोन बने हुए हैं. संक्रमण के मामले बढ़ने की वजह से शहर में व्यवसाई गतिविधियां ठप पड़ गई है.