ETV Bharat / state

लोहरदगा में सांप्रदायिक हिंसा की जांच करेगी एसआईटी, एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित

लोहरदगा में सांप्रदायिक हिंसा की जांच एसआईटी करेगी. यह टीम एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत्व में गठित की गई है.

SDPO Vashistha Narayan Singh
लोहरदगा में सांप्रदायिक हिंसा की जांच करेगी एसआईटी
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 7:18 PM IST

लोहरदगा: जिले में हुए सांप्रदायिक हिंसा की घटना की निष्पक्ष जांच होगी. इसको लेकर डीआईजी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी का नेतृत्व एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह करेंगे. इसके साथ ही इसमें कई वरीय पदाधिकारियों को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ेंःलोहरदगा प्रशासन का दावा, स्लीपर सेल ने दिया रामनवमी हिंसा को अंजाम

डीआईजी के निर्देश पर गठित एसआईटी में तीन डीएसपी को शामिल किया गया है. इस टीम में एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह को टीम लीडर बनाया गया है. वहीं, डीएसपी मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद, डीएसपी अभियान दीपक पांडे, सदर थाना प्रभारी मंटू कुमार, पुलिस निरीक्षक सरयू आनंद, अवर निरीक्षक पंकज कुमार और शशि शेखर के अलावे अख्तर अंसारी को भी शामिल किया गया है. यह टीम पूरे मामले में प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के आधार पर निष्पक्ष जांच करेगी.

एसआईटी घटना की सभी पहलुओं की जांच कर दोषियों को चिन्हित करने के साथ साथ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो. इसको लेकर साक्ष्य भी एकत्रित करेगी. वरीय पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सांप्रदायिक हिंसा में शामिल आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. इसके साथ ही गिरफ्तारी के बाद जल्द आरोप पत्र समर्पित सजा दिलाया जाएगा, ताकि दोबारा इस तरह की घटना नहीं हो सके. 10 अप्रैल को रामनवमी जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा की घटना हुई थी.

लोहरदगा: जिले में हुए सांप्रदायिक हिंसा की घटना की निष्पक्ष जांच होगी. इसको लेकर डीआईजी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी का नेतृत्व एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह करेंगे. इसके साथ ही इसमें कई वरीय पदाधिकारियों को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ेंःलोहरदगा प्रशासन का दावा, स्लीपर सेल ने दिया रामनवमी हिंसा को अंजाम

डीआईजी के निर्देश पर गठित एसआईटी में तीन डीएसपी को शामिल किया गया है. इस टीम में एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह को टीम लीडर बनाया गया है. वहीं, डीएसपी मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद, डीएसपी अभियान दीपक पांडे, सदर थाना प्रभारी मंटू कुमार, पुलिस निरीक्षक सरयू आनंद, अवर निरीक्षक पंकज कुमार और शशि शेखर के अलावे अख्तर अंसारी को भी शामिल किया गया है. यह टीम पूरे मामले में प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के आधार पर निष्पक्ष जांच करेगी.

एसआईटी घटना की सभी पहलुओं की जांच कर दोषियों को चिन्हित करने के साथ साथ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो. इसको लेकर साक्ष्य भी एकत्रित करेगी. वरीय पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सांप्रदायिक हिंसा में शामिल आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. इसके साथ ही गिरफ्तारी के बाद जल्द आरोप पत्र समर्पित सजा दिलाया जाएगा, ताकि दोबारा इस तरह की घटना नहीं हो सके. 10 अप्रैल को रामनवमी जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा की घटना हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.