ETV Bharat / state

लोहरदगा में कर्फ्यू में ढील, रात में लोगों को मिलेगी राहत - झारखंड न्यूज

लोहरदगा जिले में कर्फ्यू में रविवार से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. इस बारे में रांची जोन के आईजी नवीन कुमार सिंह और लोहरदगा डीसी आकांक्षा रंजन ने जानकारी दी.

relaxation in curfew today in Lohardaga
जानकारी देते रांची जोन के आईजी नवीन कुमार सिंह
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 11:08 PM IST


लोहरदगा: जिले में 23 जनवरी को हुई हिंसक घटना के बाद लगाए गए कर्फ्यू में रविवार से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. लोहरदगा के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए कर्फ्यू में अलग-अलग समय तय किया गया है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी राहत है, तो वहीं शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए भी दिन के समय कर्फ्यू में छूट देते हुए राहत दी गई है. पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने वर्तमान हालात की समीक्षा के उपरांत यह फैसला लिया है. इस बारे में रांची जोन के आईजी नवीन कुमार सिंह और लोहरदगा डीसी आकांक्षा रंजन ने जानकारी दी है.

रांची जोन के आईजी नवीन कुमार सिंह ने कहा है कि लोहरदगा में अब स्थिति शांतिपूर्ण है. कर्फ्यू में ढील के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. जिले में सामान्य जनजीवन जारी रहा है. रविवार से कर्फ्यू में ढील बढ़ाई जाएगी. मोहल्लों में शांति समिति की बैठक चल रही है. एसआईटी और जांच दल अपना काम कर रही है. जिला प्रशासन की ओर से पहल की गई है.

ये भी पढ़ें: हैवान बना पुलिसवाला, पत्नी और दो मासूम बच्चों की कर डाली हत्या

वहीं, डीसी आकांक्षा रंजन ने कहा है कि लोहरदगा जिले में शनिवार को सभी कार्यालय खुले रहे और कार्यालय संबंधी कार्य किए गए. जिले के सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र को भी समय पर खोला गया. साथ ही बच्चों को दोपहर का भोजन भी दिया गया. धान क्रय केंद्र भी खुले रहे, जहां लोगों ने आकर धान की बिक्री की है. कहीं से किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. रविवार को लोहरदगा शहरी क्षेत्र और उससे सटे सीमा क्षेत्र में कर्फ्यू में ढील सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक दी जाएगी.

वहीं शाम 6:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक के लिए कर्फ्यू जारी रहेगा. लोहरदगा जिले के कैरो, सेन्हा, किस्को, भंडरा, पेशरार, कुडू प्रखंड में रविवार से सुबह 6:00 बजे से कर्फ्यू हटाया जाएगा, जबकि पूरे जिले में 144 की निषेधाज्ञा जारी रहेगी. इसमें 4 या उससे अधिक की संख्या में एक जगह लोग जमा नहीं हो पाएंगे. किसी को भी मजमा लगाने, जुलूस निकालने, रैली निकालने, सभा करने या लाउडस्पीकर का उपयोग करने की अनुमति नहीं है. डीसी ने कहा कि लोहरदगा जिला सौहार्दपूर्ण वातावरण की ओर कदम बढ़ा चुका है. सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है.


लोहरदगा: जिले में 23 जनवरी को हुई हिंसक घटना के बाद लगाए गए कर्फ्यू में रविवार से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. लोहरदगा के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए कर्फ्यू में अलग-अलग समय तय किया गया है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी राहत है, तो वहीं शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए भी दिन के समय कर्फ्यू में छूट देते हुए राहत दी गई है. पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने वर्तमान हालात की समीक्षा के उपरांत यह फैसला लिया है. इस बारे में रांची जोन के आईजी नवीन कुमार सिंह और लोहरदगा डीसी आकांक्षा रंजन ने जानकारी दी है.

रांची जोन के आईजी नवीन कुमार सिंह ने कहा है कि लोहरदगा में अब स्थिति शांतिपूर्ण है. कर्फ्यू में ढील के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. जिले में सामान्य जनजीवन जारी रहा है. रविवार से कर्फ्यू में ढील बढ़ाई जाएगी. मोहल्लों में शांति समिति की बैठक चल रही है. एसआईटी और जांच दल अपना काम कर रही है. जिला प्रशासन की ओर से पहल की गई है.

ये भी पढ़ें: हैवान बना पुलिसवाला, पत्नी और दो मासूम बच्चों की कर डाली हत्या

वहीं, डीसी आकांक्षा रंजन ने कहा है कि लोहरदगा जिले में शनिवार को सभी कार्यालय खुले रहे और कार्यालय संबंधी कार्य किए गए. जिले के सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र को भी समय पर खोला गया. साथ ही बच्चों को दोपहर का भोजन भी दिया गया. धान क्रय केंद्र भी खुले रहे, जहां लोगों ने आकर धान की बिक्री की है. कहीं से किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. रविवार को लोहरदगा शहरी क्षेत्र और उससे सटे सीमा क्षेत्र में कर्फ्यू में ढील सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक दी जाएगी.

वहीं शाम 6:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक के लिए कर्फ्यू जारी रहेगा. लोहरदगा जिले के कैरो, सेन्हा, किस्को, भंडरा, पेशरार, कुडू प्रखंड में रविवार से सुबह 6:00 बजे से कर्फ्यू हटाया जाएगा, जबकि पूरे जिले में 144 की निषेधाज्ञा जारी रहेगी. इसमें 4 या उससे अधिक की संख्या में एक जगह लोग जमा नहीं हो पाएंगे. किसी को भी मजमा लगाने, जुलूस निकालने, रैली निकालने, सभा करने या लाउडस्पीकर का उपयोग करने की अनुमति नहीं है. डीसी ने कहा कि लोहरदगा जिला सौहार्दपूर्ण वातावरण की ओर कदम बढ़ा चुका है. सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है.

Intro:jh_loh_01_lohardaga_ig_pc_pkg_jh10011
स्टोरी-लोहरदगा में कर्फ्यू में बड़ी राहत, शहर में रात में रहेगा कर्फ्यू, ग्रामीण क्षेत्रों से हटाया गया कर्फ्यू
... शहर में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू, ग्रामीण क्षेत्रों में जारी रहेगी 144 की निषेधाज्ञा

एंकर- लोहरदगा जिले में विगत 23 जनवरी को हुई हिंसक घटना के बाद लगाए गए कर्फ्यू में रविवार से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. लोहरदगा के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए कर्फ्यू में अलग-अलग समय तय किया गया है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी राहत है तो वहीं शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए भी दिन के समय कर्फ्यू में छूट देते हुए राहत दी गई है. पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने वर्तमान हालात की समीक्षा के उपरांत यह फैसला लिया है. इस बारे में रांची जोन के आईजी नवीन कुमार सिंह और लोहरदगा डीसी आकांक्षा रंजन ने स्पष्ट किया है.

बाइट-नवीन कुमार सिंह, आईजी, रांची जोन

इंट्रो- रांची जोन के आईजी नवीन कुमार सिंह ने कहा है कि लोहरदगा में अब स्थिति शांतिपूर्ण है. कर्फ्यू में ढील के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. जिले में सामान्य जनजीवन जारी रहा है. रविवार से कर्फ्यू में ढील बढ़ाई जाएगी. मोहल्लों में शांति समिति की बैठक चल रही है. एसआईटी और जांच दल अपना काम कर रही है. जिला प्रशासन की ओर से पहल की गई है.

बाइट- आकांक्षा रंजन, डीसी, लोहरदगा

वी/ओ- डीसी आकांक्षा रंजन ने कहा है कि लोहरदगा जिले में शनिवार को सभी कार्यालय खुले रहे एवं कार्यालय संबंधी कार्य किए गए. जिले के सभी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र को भी समय पर खोला गया. साथ ही बच्चों को मध्यान्ह भोजन भी दिया गया. धान क्रय केंद्र भी खुले रहे, जहां लोगों ने आकर धान की बिक्री की है. कहीं से किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. रविवार को लोहरदगा शहरी क्षेत्र एवं उससे सटे सीमा क्षेत्र में कर्फ्यू में ढील सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक दी जाएगी. वहीं शाम 6:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक के लिए कर्फ्यू जारी रहेगी. लोहरदगा जिले के कैरो, सेन्हा, किस्को, भंडरा, पेशरार, कुडू प्रखंड में रविवार से सुबह 6:00 बजे से कर्फ्यू हटा लिया जा रहा है, जबकि पूरे जिले में 144 की निषेधाज्ञा जारी रहेगी. जिसमें 4 या उससे अधिक की संख्या में एक जगह लोग जमा नहीं हो पाएंगे. किसी को भी मजमा लगाने, जुलूस निकालने, रैली निकालने, सभा करने या लाउडस्पीकर का उपयोग करने की अनुमति नहीं है. डीसी ने कहा कि लोहरदगा जिला सौहार्दपूर्ण वातावरण की ओर कदम बढ़ा चुका है. सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है.


Body:डीसी आकांक्षा रंजन ने कहा है कि लोहरदगा जिले में शनिवार को सभी कार्यालय खुले रहे एवं कार्यालय संबंधी कार्य किए गए. जिले के सभी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र को भी समय पर खोला गया. साथ ही बच्चों को मध्यान्ह भोजन भी दिया गया. धान क्रय केंद्र भी खुले रहे, जहां लोगों ने आकर धान की बिक्री की है. कहीं से किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. रविवार को लोहरदगा शहरी क्षेत्र एवं उससे सटे सीमा क्षेत्र में कर्फ्यू में ढील सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक दी जाएगी. वहीं शाम 6:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक के लिए कर्फ्यू जारी रहेगी. लोहरदगा जिले के कैरो, सेन्हा, किस्को, भंडरा, पेशरार, कुडू प्रखंड में रविवार से सुबह 6:00 बजे से कर्फ्यू हटा लिया जा रहा है, जबकि पूरे जिले में 144 की निषेधाज्ञा जारी रहेगी. जिसमें 4 या उससे अधिक की संख्या में एक जगह लोग जमा नहीं हो पाएंगे. किसी को भी मजमा लगाने, जुलूस निकालने, रैली निकालने, सभा करने या लाउडस्पीकर का उपयोग करने की अनुमति नहीं है. डीसी ने कहा कि लोहरदगा जिला सौहार्दपूर्ण वातावरण की ओर कदम बढ़ा चुका है. सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है.


Conclusion:लोहरदगा जिले में विगत 23 जनवरी को हिंसक घटना के बाद लगाए गए कर्फ्यू में अब रविवार से काफी हद तक राहत मिलेगी. कर्फ्यू के 11वें दिन शहरी क्षेत्र में शाम 6:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक के लिए कर्फ्यू जारी रहेगी. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में धारा 144 की निषेधाज्ञा जारी रहेगी. किसी को भी जुलूस निकालने, रैली निकालने, सभा करने, मजमा लगाने और लाउडस्पीकर का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.