लोहरदगा: जिले में 23 जनवरी को हुई हिंसक घटना के बाद लगाए गए कर्फ्यू में रविवार से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. लोहरदगा के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए कर्फ्यू में अलग-अलग समय तय किया गया है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी राहत है, तो वहीं शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए भी दिन के समय कर्फ्यू में छूट देते हुए राहत दी गई है. पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने वर्तमान हालात की समीक्षा के उपरांत यह फैसला लिया है. इस बारे में रांची जोन के आईजी नवीन कुमार सिंह और लोहरदगा डीसी आकांक्षा रंजन ने जानकारी दी है.
रांची जोन के आईजी नवीन कुमार सिंह ने कहा है कि लोहरदगा में अब स्थिति शांतिपूर्ण है. कर्फ्यू में ढील के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. जिले में सामान्य जनजीवन जारी रहा है. रविवार से कर्फ्यू में ढील बढ़ाई जाएगी. मोहल्लों में शांति समिति की बैठक चल रही है. एसआईटी और जांच दल अपना काम कर रही है. जिला प्रशासन की ओर से पहल की गई है.
ये भी पढ़ें: हैवान बना पुलिसवाला, पत्नी और दो मासूम बच्चों की कर डाली हत्या
वहीं, डीसी आकांक्षा रंजन ने कहा है कि लोहरदगा जिले में शनिवार को सभी कार्यालय खुले रहे और कार्यालय संबंधी कार्य किए गए. जिले के सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र को भी समय पर खोला गया. साथ ही बच्चों को दोपहर का भोजन भी दिया गया. धान क्रय केंद्र भी खुले रहे, जहां लोगों ने आकर धान की बिक्री की है. कहीं से किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. रविवार को लोहरदगा शहरी क्षेत्र और उससे सटे सीमा क्षेत्र में कर्फ्यू में ढील सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक दी जाएगी.
वहीं शाम 6:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक के लिए कर्फ्यू जारी रहेगा. लोहरदगा जिले के कैरो, सेन्हा, किस्को, भंडरा, पेशरार, कुडू प्रखंड में रविवार से सुबह 6:00 बजे से कर्फ्यू हटाया जाएगा, जबकि पूरे जिले में 144 की निषेधाज्ञा जारी रहेगी. इसमें 4 या उससे अधिक की संख्या में एक जगह लोग जमा नहीं हो पाएंगे. किसी को भी मजमा लगाने, जुलूस निकालने, रैली निकालने, सभा करने या लाउडस्पीकर का उपयोग करने की अनुमति नहीं है. डीसी ने कहा कि लोहरदगा जिला सौहार्दपूर्ण वातावरण की ओर कदम बढ़ा चुका है. सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है.