लोहरदगा: जिले में महिला थाना पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के विरुद्ध महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी प्रियंका मीणा के निर्देश पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें-हेमंत सरकार के एक साल पर बोले भाई बसंत, कहा- कम समय में सरकार ने किया काफी काम
20 दिसंबर की वारदात
आरोपी के विरुद्ध 20 दिसंबर 2020 को महिला थाना में पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में एसपी प्रियंका मीणा के निर्देश के बाद महिला थाना पुलिस ने उसके घर में छापेमारी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया था.