ETV Bharat / state

लोहरदगा में जुगाड़ वाली पंक्चर दुकान, एक कॉल में मिलती है लोगों को मदद - हाईटेक पंक्चर दुकान

लोहरदगा में एक पंक्चर दुकान जुगाड़ से चलती है, जहां सिर्फ टायर का पंक्चर ही नहीं, बल्कि टायर में हवा भी भरी जाती है. इसके लिए बस आपको एक फोन कॉल करना होता है. उसके कुछ ही मिनट बाद आपको मदद मिल जाएगी. लोग इस मददगार को राजू लोहरा के नाम से जानते हैं.

ETV Bharat
पंक्चर दुकान
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 4:49 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 6:47 PM IST

लोहरदगा: दैनिक जिंदगी में अक्सर जुगाड़ के सहारे कई काम निपटाया जा सकता है. जुगाड़ हमें कभी ऐसी परेशानी से भी बचा सकता है, जिसके बारे में हमने सोचा भी ना हो. लोहरदगा जिले में जुगाड़ की एक ऐसी ही तकनीक खूब चर्चा में है. जुगाड़ कि इस तकनीक और इसे बनाने वाले व्यक्ति की सभी खूब प्रशंसा हो रही है. सदर प्रखंड के खखपरता पतराटोली के रहने वाले राजू लोहरा किसी की बाइक पंक्चर होने पर वहां कुछ मिनट में पहुंच जाते हैं और लोगों की समस्याओं का समाधान करते हैं.

इसे भी पढ़ें: YouTube पर छाई लोहरदगा की निकिता, ठेठ अंदाज से जीता लाखों लोगों का दिल



लोहरदगा में एक पंक्चर दुकान भी जुगाड़ से चलता है, जहां सिर्फ टायर का पंक्चर ही नहीं, बल्कि टायर में हवा भी भरी जाती है. इसके लिए बस आपको एक फोन कॉल करना होता है. उसके कुछ ही मिनट में आपके पास मदद पहुंच जाती है. लोग इस मददगार को राजू लोहरा के नाम से जानते हैं. राजू की सारी दुकान बस एक जुगाड़ की मोटरसाइकिल पर है. कभी पंक्चर होने की वजह से समस्या झेलने वाले लोग अक्सर उन्हें याद करते हैं.

देखें पूरी खबर

8 महीने से राजू बना रहे पंक्चर

लोहरदगा जिले के सदर प्रखंड के खखपरता पतराटोली के रहने वाले राजू लोहरा 8 महीने से पंक्चर बनाने का काम करते हैं. लोग उन्हें परेशानी के समय में याद करते हैं. महज कुछ ही मिनटों में वह उनके पास पहुंच जाते हैं और सहायता करते हैं. राजू कहते हैं कि हर दिन कम से कम वो 8 से 10 लोगों की सहायता करते हैं. इसके लिए चार्ज थी वह सामान्य रूप से उतना ही लेते हैं, जितना दूसरे दुकानदार लेते हैं.

इसे भी पढ़ें: लोहरदगा में गली-मोहल्लों में घूम रहे बैंड पार्टी, बज रहा डुगडुगी, जानिए वजह

लोगों को वाहन धकेलते देख राजू को आया था ख्याल


राजू लोहरा ने बताया कि वो अक्सर लोगों को वाहन का टायर पंक्चर होने के बाद वाहन को धकेलते देखते थे. हालांकि बड़े वाहनों में स्टेपनी की सुविधा होती है. लेकिन कई बार इस स्टेपनी का भी हवा निकला हुआ होता है. ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों की परेशानी को देखते हुए राजू को ख्याल आया कि क्यों ना कुछ ऐसा किया जाए कि जिससे लोगों के वाहनों का न सिर्फ पंक्चर बनाया जा सके, बल्कि ऑन स्पॉट पहुंचकर टायर में हवा भरने की भी व्यवस्था हो. इसे लेकर राजू ने अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए अपनी मोटरसाइकिल को ही चलती-फिरती दुकान बना ली.

15 हजार रुपये में चलती-फिरती दुकान

राजू को चलती-फिरती दुकान बनाने में लगभग 15 हजार रुपये का खर्च आया. मोटरसाइकिल में कंप्रेसर मशीन और दूसरी सुविधाएं लगाकर राजू ने इसे पंक्चर बनाने की दुकान ही बना दी है. अपने साथ वह पूरा सामान मोटरसाइकिल में ही लेकर चलते हैं. एक फोन कॉल कीजिए और राजू आपके पास पहुंचकर आप के टायर का पंक्चर बनाकर हवा भी भर देता है. राजू आजकल खूब चर्चा में बने हुए हैं.

लोहरदगा: दैनिक जिंदगी में अक्सर जुगाड़ के सहारे कई काम निपटाया जा सकता है. जुगाड़ हमें कभी ऐसी परेशानी से भी बचा सकता है, जिसके बारे में हमने सोचा भी ना हो. लोहरदगा जिले में जुगाड़ की एक ऐसी ही तकनीक खूब चर्चा में है. जुगाड़ कि इस तकनीक और इसे बनाने वाले व्यक्ति की सभी खूब प्रशंसा हो रही है. सदर प्रखंड के खखपरता पतराटोली के रहने वाले राजू लोहरा किसी की बाइक पंक्चर होने पर वहां कुछ मिनट में पहुंच जाते हैं और लोगों की समस्याओं का समाधान करते हैं.

इसे भी पढ़ें: YouTube पर छाई लोहरदगा की निकिता, ठेठ अंदाज से जीता लाखों लोगों का दिल



लोहरदगा में एक पंक्चर दुकान भी जुगाड़ से चलता है, जहां सिर्फ टायर का पंक्चर ही नहीं, बल्कि टायर में हवा भी भरी जाती है. इसके लिए बस आपको एक फोन कॉल करना होता है. उसके कुछ ही मिनट में आपके पास मदद पहुंच जाती है. लोग इस मददगार को राजू लोहरा के नाम से जानते हैं. राजू की सारी दुकान बस एक जुगाड़ की मोटरसाइकिल पर है. कभी पंक्चर होने की वजह से समस्या झेलने वाले लोग अक्सर उन्हें याद करते हैं.

देखें पूरी खबर

8 महीने से राजू बना रहे पंक्चर

लोहरदगा जिले के सदर प्रखंड के खखपरता पतराटोली के रहने वाले राजू लोहरा 8 महीने से पंक्चर बनाने का काम करते हैं. लोग उन्हें परेशानी के समय में याद करते हैं. महज कुछ ही मिनटों में वह उनके पास पहुंच जाते हैं और सहायता करते हैं. राजू कहते हैं कि हर दिन कम से कम वो 8 से 10 लोगों की सहायता करते हैं. इसके लिए चार्ज थी वह सामान्य रूप से उतना ही लेते हैं, जितना दूसरे दुकानदार लेते हैं.

इसे भी पढ़ें: लोहरदगा में गली-मोहल्लों में घूम रहे बैंड पार्टी, बज रहा डुगडुगी, जानिए वजह

लोगों को वाहन धकेलते देख राजू को आया था ख्याल


राजू लोहरा ने बताया कि वो अक्सर लोगों को वाहन का टायर पंक्चर होने के बाद वाहन को धकेलते देखते थे. हालांकि बड़े वाहनों में स्टेपनी की सुविधा होती है. लेकिन कई बार इस स्टेपनी का भी हवा निकला हुआ होता है. ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों की परेशानी को देखते हुए राजू को ख्याल आया कि क्यों ना कुछ ऐसा किया जाए कि जिससे लोगों के वाहनों का न सिर्फ पंक्चर बनाया जा सके, बल्कि ऑन स्पॉट पहुंचकर टायर में हवा भरने की भी व्यवस्था हो. इसे लेकर राजू ने अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए अपनी मोटरसाइकिल को ही चलती-फिरती दुकान बना ली.

15 हजार रुपये में चलती-फिरती दुकान

राजू को चलती-फिरती दुकान बनाने में लगभग 15 हजार रुपये का खर्च आया. मोटरसाइकिल में कंप्रेसर मशीन और दूसरी सुविधाएं लगाकर राजू ने इसे पंक्चर बनाने की दुकान ही बना दी है. अपने साथ वह पूरा सामान मोटरसाइकिल में ही लेकर चलते हैं. एक फोन कॉल कीजिए और राजू आपके पास पहुंचकर आप के टायर का पंक्चर बनाकर हवा भी भर देता है. राजू आजकल खूब चर्चा में बने हुए हैं.

Last Updated : Oct 3, 2021, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.