लोहरदगा: कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला में सरकार के निर्देशानुसार इस बार ना तो भव्य रूप से प्रतिमा विसर्जन को लेकर शोभायात्रा निकाली गई और ना ही रावण दहन कार्यक्रम को भव्य रूप से मेला का आयोजन किया गया. इस बार परंपरा का निर्वहन करते हुए सामान्य रूप से शोभायात्रा निकालकर परंपरागत सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न किया गया. इन कार्यक्रमों में काफी कम संख्या में लोग शामिल हुए.
ये भी पढ़े- सरायकेला में नहीं निकाला जाएगा मूर्ति विसर्जन का जुलूस, बिना ढोल नगाड़े के संपन्न होगा विसर्जन
नहीं लगा मेला, सुना रहा मेला टांड़
दशहरा को लेकर हर साल की तरह इस साल मेला का आयोजन नहीं किया गया. बक्सीडीपा स्थित दशहरा मेला टांड़ इस बार सुना रहा. हालांकि परंपरा निभाते हुए रावण का दहन किया गया. बक्सीडीपा स्थित एक निजी जमीन में रावण दहन का कार्यक्रम कुछ ही लोगों की उपस्थिति में संपन्न कराया गया. भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और सीता के साथ हनुमान के प्रतिरूप रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए. परंपरा निभाते हुए रावण दहन कार्यक्रम को संपन्न किया गया. सरकार के निर्देशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर इस बार किसी प्रकार का मेला नहीं लगाया गया था.