ETV Bharat / state

Jharkhand Panchayat Election 2022: लोहरदगा में लोकतंत्र का उत्साह, शांतिपूर्ण रूप से हो रहा मतदान - Lohardaga News in Hindi

लोहरदगा में शांतिपूर्ण रूप से मतदान प्रारंभ हो गया है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराई जा रही है. नए मतदाताओं में भी उत्साह नजर आ रहा है. सूरज की पहली किरण के साथ ही लोहरदगा में मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लग चुकी है.

Polling for Panchayat election
Polling for Panchayat election
author img

By

Published : May 14, 2022, 8:22 AM IST

Updated : May 14, 2022, 1:43 PM IST

लोहरदगा: जिला में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर उत्साह नजर आ रहा है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Election 2022) के पहले चरण के चुनाव के तहत शनिवार को अपने तय समय से मतदान प्रारंभ हो गया है. सूरज की पहली किरण के साथ ही मतदाता मतदान केंद्रों के बाहर कतारबद्ध होना प्रारंभ हो गए. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत लोहरदगा जिला के किस्को और पेशरार प्रखंड के कुल 171 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा है. पहले चरण में कुल 66,410 मतदाता चुनाव प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: झारखंड में पंचायत चुनावः प्रथम चरण का मतदान आज, सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग


संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर चुनाव: लोहरदगा में दो प्रखंडों में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव संपन्न हो रहा है, जिसमें 31130 पुरुष और 30280 महिला मतदाता शामिल हैं. पेशरार और किस्को प्रखंड में 44 संवेदनशील मतदान केंद्र और 127 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं.

जायजा लेते ईटीवी भारत के संवाददाता

किस पद के लिए कितने प्रत्याशी: लोहरदगा के पेशरार प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के एक पद के लिए 3 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य के छह पद के लिए 17 प्रत्याशी और मुखिया के पांच पद के लिए 35 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जबकि वार्ड सदस्य के 17 पद के लिए 37 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जिसमें जिला परिषद सदस्य के एक पद के लिए नौ प्रत्याशी, मुखिया के नौ पद के लिए 51 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य के 11 पद के लिए 29 प्रत्याशी और वार्ड सदस्य के 35 पद के लिए 79 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यहां पर कुल 56 सीट के लिए 168 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. किस्को प्रखंड में पंचायत समिति के दो प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं.

लोहरदगा: जिला में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर उत्साह नजर आ रहा है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Election 2022) के पहले चरण के चुनाव के तहत शनिवार को अपने तय समय से मतदान प्रारंभ हो गया है. सूरज की पहली किरण के साथ ही मतदाता मतदान केंद्रों के बाहर कतारबद्ध होना प्रारंभ हो गए. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत लोहरदगा जिला के किस्को और पेशरार प्रखंड के कुल 171 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा है. पहले चरण में कुल 66,410 मतदाता चुनाव प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: झारखंड में पंचायत चुनावः प्रथम चरण का मतदान आज, सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग


संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर चुनाव: लोहरदगा में दो प्रखंडों में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव संपन्न हो रहा है, जिसमें 31130 पुरुष और 30280 महिला मतदाता शामिल हैं. पेशरार और किस्को प्रखंड में 44 संवेदनशील मतदान केंद्र और 127 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं.

जायजा लेते ईटीवी भारत के संवाददाता

किस पद के लिए कितने प्रत्याशी: लोहरदगा के पेशरार प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के एक पद के लिए 3 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य के छह पद के लिए 17 प्रत्याशी और मुखिया के पांच पद के लिए 35 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जबकि वार्ड सदस्य के 17 पद के लिए 37 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जिसमें जिला परिषद सदस्य के एक पद के लिए नौ प्रत्याशी, मुखिया के नौ पद के लिए 51 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य के 11 पद के लिए 29 प्रत्याशी और वार्ड सदस्य के 35 पद के लिए 79 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यहां पर कुल 56 सीट के लिए 168 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. किस्को प्रखंड में पंचायत समिति के दो प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं.

Last Updated : May 14, 2022, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.