लोहरदगा: झारखंड में ईडी की जांच और बिहार में आरजेडी सुप्रीमो और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी के बाद सियासत तेज हो गई है. झारखंड कांगेस नेता और राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने इसके लिए केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के खिलाफ साजिश की जा रही है. धीरज साहू ने कहा कि एक ऐसे नेता जो लंबे समय से जेल में बंद हैं उनके खिलाफ छापेमारी लोकतंत्र के लिए सही नहीं है.
ये भी पढ़ें: बिहार में RJD कार्यकर्ताओं ने CBI अफसरों को सड़क पर दौड़ाया, लालू के ठिकानों पर छापा मारकर लौट रही थी टीम
ईडी की जांच पर भी उठाया सवाल: धीरज प्रसाद साहू झारखंड में ईडी की जांच पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि रघुवर दास सरकार के समय में भी पूजा सिंघल सुर्खियों में थी. इसके अलावे दो और आईएएस अधिकारी भी सुर्खियों में थे. जब जांच हो रही है, तो पूरी तरह से जांच की जानी चाहिए. वह चाहते हैं कि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाना चाहिए. आखिर रघुवर दास सरकार के समय में भी क्या-क्या हुआ था, इसकी भी तो जांच होनी ही चाहिए. उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ आरोप लगाना आता है, जबकि आरोप को सिद्ध करना भी होता है. इस मामले में पूरी तरह से जांच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:- 5 दिन बढ़ाई गई पूजा सिंघल की रिमांड, सीए सुमन कुमार को भेजा गया जेल
केंद्र कर रही है साजिश: कांग्रेस के कद्दावर नेता कहा कि लालू प्रसाद यादव के साथ साजिश हो रही है. लालू प्रसाद यादव लंबे समय से जेल में हैं, इसके बाद भी अब उनके खिलाफ छापेमारी की जा रही है. यह सही नहीं है. उन्होंने कहा है कि यहां बदले की राजनीति की जा रही है जो अच्छी बात नहीं है इस पर अंकुश लगना बहुत जरूरी है. धीरज साहू ने कहा कि केंद्र जानबूझकर ये कार्रवाई कर रही है.