ETV Bharat / state

लोहरदगा में पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों की हुई बैठक, नक्सली अभियान पर बनाई गई रणनीति - भाकपा माओवादी नक्सली संगठन

लोहरदगा में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान बंद नहीं हुआ है. अब अभियान को और तेज किया जाएगा. इसको लेकर गुरुवार को सीआरपीएफ अधिकारियों की बैठक जिला पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ हुई. जिसमें सर्च ऑपरेशन को अब नए सिरे से गति दी जा रही है.

Police and CRPF in Lohardaga
लोहरदगा में पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों की हुई बैठक
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 8:45 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 9:36 PM IST

लोहरदगाः जिले में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के खिलाफ सर्च ऑपरेशन को लेकर गुरुवार को सीआरपीएफ और जिला पुलिस के वरीय अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में नक्सलियों के खिलाफ सख्य अभियान चलाने को लेकर रणनीति तैयार की गई. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों जिस तरह सख्ती से ऑपरेशन संचालित किया गया, उससे भी सख्त अभियान चलाया जाएगा. इसी को लेकर गुरुवार को सीआरपीएफ आईजी, झारखंड पुलिस के आईजी ऑपरेशन और एसटीएफ के डीआईजी हेलीकॉप्टर से लोहरदगा पहुंचे. लोहरदगा में हाई लेवल मीटिंग हुई है. जिसमें नक्सल विरोधी अभियान को लेकर चर्चा की गई है.

यह भी पढ़ेंःPolice Naxal Encounter: लोहरदगा में पुलिस नक्सली मुठभेड़, नारायणपुर जंगल में फायरिंग

सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि नक्सलियों की ओर से जंगलों में हथियार छिपाकर रखा जा रहा है. इस सूचना के आधार पर पेशरार थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती जंगलों में सुरक्षाबलों की ओर से हथियारों की तलाश की जा रही है. इस तलाशी अभियान के बाद उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में सीआरपीएफ आईजी राजीव सिंह, झारखंड पुलिस के आईजी ऑपरेशन अमोल वी होमकर, झारखंड एसटीएफ के डीआईजी अनूप बिरथरे के साथ साथ एएसपी अभियान दीपक कुमार पांडे, एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह सहित कई वरीय पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे.

देखें पूरी रिपोर्ट

बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ अधिकारियों की बैठक में नक्सलियों की गिरफ्तारी, सख्त अभियान और नक्सलियों के आत्मसमर्पण को लेकर विचार विमर्श किया गया है. आईजी ऑपरेशन अमोल वी होमकर ने कहा है कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक कि हम मंजिल तक नहीं पहुंच जाते हैं. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. फरार नक्सलियों को भी गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.

लोहरदगाः जिले में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के खिलाफ सर्च ऑपरेशन को लेकर गुरुवार को सीआरपीएफ और जिला पुलिस के वरीय अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में नक्सलियों के खिलाफ सख्य अभियान चलाने को लेकर रणनीति तैयार की गई. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों जिस तरह सख्ती से ऑपरेशन संचालित किया गया, उससे भी सख्त अभियान चलाया जाएगा. इसी को लेकर गुरुवार को सीआरपीएफ आईजी, झारखंड पुलिस के आईजी ऑपरेशन और एसटीएफ के डीआईजी हेलीकॉप्टर से लोहरदगा पहुंचे. लोहरदगा में हाई लेवल मीटिंग हुई है. जिसमें नक्सल विरोधी अभियान को लेकर चर्चा की गई है.

यह भी पढ़ेंःPolice Naxal Encounter: लोहरदगा में पुलिस नक्सली मुठभेड़, नारायणपुर जंगल में फायरिंग

सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि नक्सलियों की ओर से जंगलों में हथियार छिपाकर रखा जा रहा है. इस सूचना के आधार पर पेशरार थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती जंगलों में सुरक्षाबलों की ओर से हथियारों की तलाश की जा रही है. इस तलाशी अभियान के बाद उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में सीआरपीएफ आईजी राजीव सिंह, झारखंड पुलिस के आईजी ऑपरेशन अमोल वी होमकर, झारखंड एसटीएफ के डीआईजी अनूप बिरथरे के साथ साथ एएसपी अभियान दीपक कुमार पांडे, एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह सहित कई वरीय पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे.

देखें पूरी रिपोर्ट

बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ अधिकारियों की बैठक में नक्सलियों की गिरफ्तारी, सख्त अभियान और नक्सलियों के आत्मसमर्पण को लेकर विचार विमर्श किया गया है. आईजी ऑपरेशन अमोल वी होमकर ने कहा है कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक कि हम मंजिल तक नहीं पहुंच जाते हैं. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. फरार नक्सलियों को भी गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Feb 24, 2022, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.