लोहरदगा: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पतंजलि योग समिति और मारवाड़ी युवा मंच के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया. इसके तहत पौधरोपण करते हुए दूसरे लोगों को भी नियमित रूप से पौधरोपण करने और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेने की बात कही गई.
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में समिति के जिला प्रभारी प्रवीण कुमार भारती ने पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं, मौके पर समिति के कई सदस्यों ने पौधे लगाते हुए पर्यावरण के संक्षरण का संकल्प लिया. इस दौरान इमारती और फलदार पौधे लगाकर इसे संरक्षित रखने की बात कही गई. लोगों को बताया गया कि पौधरोपण के माध्यम से ही पर्यावरण की रक्षा हो सकती है.
ये भी पढ़ें- कोविड-19 की ड्यूटी के दौरान एक शिक्षक की मौत, शिक्षक संघ की मांग गैर शैक्षणिक कार्यों से मिले मुक्ति
वहीं, समिति के जिला प्रभारी प्रवीण कुमार भारती और जेएनवी जोगना में मायुम अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के दिन संसार में सभी लोगों को पर्यावरण की चिंता करनी चाहिए. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोग पौधरोपण करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि जब पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तब हम सभी स्वच्छ रहने के साथ स्वस्थ्य रहेंगे.