ETV Bharat / state

Python Found in Lohardaga: अजगर के साथ सेल्फी या मौत से खिलवाड़! जानिए, क्या है माजरा - झारखंड न्यूज

लोहरदगा में आबादी वाले क्षेत्र में एक अजगर पाया गया. लोग अजगर के साथ लोग सेल्फी ले रहे थे और वीडियो बना रहे थे. बेहद खतरनाक होने के बावजूद लोग सांप के साथ खिलवाड़ करते दिखे. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को सुरक्षित वन क्षेत्र में ले जाकर छोड़ दिया.

people messing with snake after Python found behind house in Lohardaga
लोहरदगा में अजगर से खिलवाड़ करते लोग
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 25, 2023, 2:55 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 3:04 PM IST

लोहरदगा में अजगर से खिलवाड़ करते लोग

लोहरदगा: अजगर बेहद खतरनाक माना जाता है. अगर कोई इसकी चपेट में आ जाए तो उसकी हड्डियों को यह तोड़ कर रख देता है. एक वयस्क अजगर बेहद खतरनाक और जानलेवा साबित हो सकता है. इसके बावजूद अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में पाया जाने वाला अजगर ग्रामीणों के बीच कौतूहल का विषय बना रहता है. सोमवार को लोहरदगा में भी इसी तरह का एक अजगर पाया गया. जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई. कुछ लोग अजगर के साथ खेलने लगे, बेहद खतरनाक होने के बावजूद वह मौत का खेल खेल रहे थे.

इसे भी पढ़ें- अस्पताल में निकला 6 फिट लंबा सांप, लोगों में मची भगदड़

घर के पीछे मिला अजगरः जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बदला गांव में सुसागर पांडे के घर के पीछे जब परिवार के सदस्य किसी काम से गए तो वहां झाड़ियां में सांप नजर आया. पहले तो सभी को लगा कि यह झारखंड में पाया जाने वाला कोई सामान्य सांप है पर कुछ देर में सांप की लंबाई और मोटाई देखकर परिवार के लोगों को समझ में आ गया कि यह कोई सामान्य सांप नहीं, बल्कि अजगर है. यह अजगर लगभग 12 फीट लंबा था.

इसके बाद आसपास के ग्रामीणों को जानकारी दी गई. अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. कुछ लोगों ने अजगर को पकड़ कर अपनी हिम्मत दिखाने की कोशिश की और उसे हाथों में लेकर घूमने लगे. इसके बाद किसी तरह से अजगर को पकड़ कर एक कार्टन बॉक्स में बंद किया गया और इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर अजगर को अपने साथ ले जाकर बक्सीडीपा के सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया. साथ ही ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि कभी भी कोई सांप दिखाई दे तो उसे मारें नहीं बल्कि वन विभाग को सूचना दें. किसी भी सांप के साथ खेलना खतरनाक हो सकता है. जब अजगर पकड़ा गया तो कई ग्रामीण उसके साथ सेल्फी ले रहे थे. कुछ लोग वीडियो बना रहे थे लेकिन गनीमत रही कि समय पर वन विभाग के लोग पहुंच गए और अजगर को अपने कब्जे में लेकर चले गए.

लोहरदगा में अजगर से खिलवाड़ करते लोग

लोहरदगा: अजगर बेहद खतरनाक माना जाता है. अगर कोई इसकी चपेट में आ जाए तो उसकी हड्डियों को यह तोड़ कर रख देता है. एक वयस्क अजगर बेहद खतरनाक और जानलेवा साबित हो सकता है. इसके बावजूद अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में पाया जाने वाला अजगर ग्रामीणों के बीच कौतूहल का विषय बना रहता है. सोमवार को लोहरदगा में भी इसी तरह का एक अजगर पाया गया. जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई. कुछ लोग अजगर के साथ खेलने लगे, बेहद खतरनाक होने के बावजूद वह मौत का खेल खेल रहे थे.

इसे भी पढ़ें- अस्पताल में निकला 6 फिट लंबा सांप, लोगों में मची भगदड़

घर के पीछे मिला अजगरः जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बदला गांव में सुसागर पांडे के घर के पीछे जब परिवार के सदस्य किसी काम से गए तो वहां झाड़ियां में सांप नजर आया. पहले तो सभी को लगा कि यह झारखंड में पाया जाने वाला कोई सामान्य सांप है पर कुछ देर में सांप की लंबाई और मोटाई देखकर परिवार के लोगों को समझ में आ गया कि यह कोई सामान्य सांप नहीं, बल्कि अजगर है. यह अजगर लगभग 12 फीट लंबा था.

इसके बाद आसपास के ग्रामीणों को जानकारी दी गई. अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. कुछ लोगों ने अजगर को पकड़ कर अपनी हिम्मत दिखाने की कोशिश की और उसे हाथों में लेकर घूमने लगे. इसके बाद किसी तरह से अजगर को पकड़ कर एक कार्टन बॉक्स में बंद किया गया और इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर अजगर को अपने साथ ले जाकर बक्सीडीपा के सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया. साथ ही ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि कभी भी कोई सांप दिखाई दे तो उसे मारें नहीं बल्कि वन विभाग को सूचना दें. किसी भी सांप के साथ खेलना खतरनाक हो सकता है. जब अजगर पकड़ा गया तो कई ग्रामीण उसके साथ सेल्फी ले रहे थे. कुछ लोग वीडियो बना रहे थे लेकिन गनीमत रही कि समय पर वन विभाग के लोग पहुंच गए और अजगर को अपने कब्जे में लेकर चले गए.

Last Updated : Sep 25, 2023, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.