लोहरदगा: जिला रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट पहचान रखता है. यहां पर रक्तदाताओं की कमी नहीं है. औसतन हर दिन 2 से 3 यूनिट रक्तदान होता ही है. लोहरदगा जिले के रक्तदाताओं के माध्यम से राज्य के अलग-अलग जिलों में रक्तदान का काम होता था. जिले को कमी खलती थी, तो बस यहां पर अत्याधुनिक ब्लड बैंक की. लगभग दो दशक के इंतजार के बाद लोहरदगा जिला को अपना नया ब्लड बैंक मिल गया. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस ब्लड बैंक का उद्घाटन उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार, रक्तदाता देशराज गोयल और सजल कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
रक्तदान शिविर का भी हुआ आयोजनसदर अस्पताल परिसर ब्लड बैंक के शुभारंभ के मौके पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. इमरजेंसी केयर के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 20 यूनिट रक्तदान हुआ है. रक्तदान को लेकर युवाओं में एक उत्साह देखा गया. उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने भी रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने का काम किया. रक्तदान शिविर में डीसी ने कहा कि यहां की युवा रक्तदाताओं में काफी उत्साह है. अत्याधुनिक ब्लड बैंक खुलने से अब ज्यादा ब्लड का संग्रहण किया जा सकेगा. हमें दूसरों की जिंदगी बचाने को लेकर रक्तदान करना चाहिए. स्वास्थ सुविधा की बेहतरी को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार काम कर रही है. डीसी ने नए ब्लड बैंक में सुविधाओं का जायजा भी लिया. उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार और वरीय चिकित्सक डॉ शंभू नाथ चौधरी से आवश्यक विचार-विमर्श किए. ब्लड बैंक के उद्घाटन के मौके पर कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही. लंबे समय के बाद अत्याधुनिक ब्लड बैंक मिल पाया है. जिससे यहां के दाताओं में खुशी देखी जा रही है.
ये भी पढ़े- चतरा: टीएसपीसी के 5 लाख का इनामी नक्सली उदेश ने किया सरेंडर
जिले में अत्याधुनिक ब्लड बैंक का शुभारंभ हुआ. उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो और सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सहित अन्य लोगों ने ब्लड बैंक का उद्घाटन किया. इस मौके पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. लोहरदगा जिले को लगभग दो दशक के इंतजार के बाद अत्याधुनिक ब्लड बैंक मिल पाया है.