लोहरदगा: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है. तमाम सवालों के बीच शुक्रवार को सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड द्वारा मारे गए नक्सली के शव का पोस्टमार्टम किया गया. इस दौरान पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई. महत्वपूर्ण बात यह है कि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मारा गया नक्सली आखिर कौन है?
ये भी पढ़ें- लोहरदगा में फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारा गया पांच लाख का इनामी बालक गंझू
नक्सलियों के परिजनों ने शव को देखा
शुरुआती दौर में कहा जा रहा था कि मारा गया नक्सली सब जोनल कमांडर बालक गंझू है, लेकिन फिर से सस्पेंस गहरा गया है. बालक गंझू के भाई रामू गंझू और फूलदेव गंझू ने लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचकर शव को देखा. जिसमें उन्होंने साफ तौर पर इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि यह शव बालक गंझू का नहीं है. वहीं कहा जा रहा था कि शव दिनेश नागेशिया का है, परंतु दिनेश नागेशिया के पिता और बहनों ने भी सदर अस्पताल पहुंचकर शव को देखा और उन्होंने भी शव की पहचान दिनेश नागेशिया के रूप में करने से इंकार कर दिया.
नक्सल विरोधी अभियान में तेजी आ चुकी है. हालांकि अब तक मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो सकी है. पिछले 10 दिनों से नक्सलियों के खिलाफ जोरदार ढंग से अभियान चल रहा है. लोहरदगा सदर अस्पताल में शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड द्वारा नक्सली के शव का पोस्टमार्टम किया गया, हालांकि अज्ञात शव के रूप में ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई है.