लोहरदगा: झारखंड के जाने-माने लोकगीत और नागपुरी गीत के कलाकार लोहरदगा के कुडू प्रखंड के रहने वाले धनेश लोहरा ने ईटीवी भारत की ओर से कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एक जागरूकता गीत गाया. बेहद ही मधुर संगीत में इस गीत को प्रस्तुत किया.
अपनी प्रस्तुति से मोहित करते हैं धनेश
आकृति उदय संस्था के कलाकार जाने-माने लोकगीत कलाकार धनेश लोहरा हमेशा ही अपनी प्रस्तुति से लोगों को मोहित करते रहे हैं. इन्होंने बेहद छोटे मंच से अपनी शुरुआत की थी. आज झारखंड के हर जिले में इनके कार्यक्रम की प्रस्तुति हो चुकी है. नागपुरी, हिंदी आदि भाषाओं में गाए गए इनके गीत लोगों को मोहित करते हैं. दिल को छू जाने वाला इनका संगीत, इन्हें एक अलग पहचान देता है. धनेश लोहरा की सबसे बड़ी पहचान यह है कि यह बेहद सादगी में झारखंड की संस्कृति को बचाने को लेकर झारखंडी संस्कृति को प्रचारित और प्रसारित कर रहे हैं. यह एक संगीत महाविद्यालय भी चलाते हैं. जहां पर बच्चों को संगीत की शिक्षा देकर उन्हें एक दिशा दे रहे हैं.
ये भी देखें- कोरोना के अंधकार पर संकल्प की रोशनी, दीया जलाकर दिखाई एकता
इस बार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर जन जागरूकता अभियान में ईटीवी भारत के साथ लोकगीत कलाकार धनेश लोहरा भी जुड़े हैं. उन्होंने ईटीवी भारत और झारखंड की जनता के लिए एक मधुर गीत गाया है.